एनआईए ने पाकिस्तान के डिप्लोमेट आमिर ज़ुबैर सिद्दीकी को अपनी वांटेड लिस्ट में शामिल किया है, श्रीलंका में पाकिस्तानी उच्यायोग में अपनी कार्यकाल के दौरान आमिर जुबैर सिद्दीकी पर दक्षिण भारत में अमेरिकी और इजरायली वाणिज्य दूतावासों पर आतंकी हमला करने की साजिश रचने का आरोप है...आरोप है कि आमिर जुबैर सिद्दीकी ने मुंबई में 26-11 को हुए हमले जैसे आतंकी हमले कराने की साजिश रची थी...एनआईए के मुताबिक श्रीलंका में पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात तीन और अफसर इस साजिश में शामिल हैं...एनआईए ने पाकिस्तान आमिर ज़ुबैर सिद्दीकी के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का आग्रह किया है....