कर्नाटक की सियासत में आज प्रधानमंत्री मोदी ही छाए रहे.आज से पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियों की शुरुआत कर दी है.पीएम ने तीन रैलियां कीं, और इसी के साथ राहुल गांधी की एक चुनौती के जवाब में राहुल को भी चुनौती दे डाली, एक शब्द 5 बार सही उच्चारण के साथ बोलने की चुनौती.देखिए ये रिपोर्ट।