बुढ़ापे में ज्यादातर लोग आराम करना पसंद करते हैं लेकिन 87 साल की राखी ऐसा काम कर रही हैं जिसे सुनकर आप उनपर गर्व करेंगे.हाथों मे इंट लिए और और मिट्टी में सने हुए हाथ.ये कोई मजदूर नहीं बल्की ये हैं 87 साल की राखी.राखी बुढापे के इस पड़ाव पर हैं जब कोई खुद से पानी का ग्लास भी नहीं ले सकते लेकिन राखी ने जो कर दिखाया हैं वो उम्र की इस पड़ाव में मुश्किल ही हैं.