INX मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम की अर्जी पर 3 जुलाई तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी मगर चिदंबरम को सीबीआई की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI को इस मामले में नोटिस जाकर कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी । आज INX मीडिया और एफआईपीबी घोटाला केस में पी चिबंदरम से सीबीआई हेडक्वार्टर में पूछताछ होगी। इससे पहले कल पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिल डील केस में पी चिदंबरम को 5 जून तक गिरफ्तारी से राहत दी थी। पटियाला हाउस कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर 5 जून तक जवाब मांगा है।