दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रबर गोदाम में लगी आग पर 18 घंटे बाद भी काबू नहीं पाई जा सकी है। आग इतनी भयानक थी की इसे काबू पाने के लिए वायुसेना की मदद लेनी पड़ी। हेलीकॉप्टर की मदद से आग पर काबू पाया गया । मंगलवार शाम करीब 6 बजे मालवीय नगर में रबर गोदाम में आग लग गई थी। रातभर दमकल विभाग की 90 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश करती रहीं लेकिन आग नहीं बुझाई जा सकी। आग इतनी भयंकर थी कि 5 किलोमीटर दूर से ही आग की लपटे आसमान में दिखाई दे रही थीं। गोदाम से रबड़ की चादरें ले जाने वाले ट्रक में पहले आग लगी। उसके बाद आग की चपेट में गोदाम भी आ गया। रिहायशी इलाका होने के कारण आग बुझाने में खासी परेशानी हुई। आखिरकार आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर से पानी भरकर लाया जा रहा है।