कैराना की अग्निपरीक्षा से पहले बीजेपी ने मिशन 2019 का बिगुल फूंक दिया. आज पीएम मोदी ने दो घंटे में दो एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की सौगात दी. 8 किलोमीटर लंबा रोड शो कर विरोधियों को अपनी ताकत का अहसास कराया उसके बाद बागपत में पेरिफेरल एक्सप्रेस का उद्घाटन करने के बाद विरोधियों पर जमकर बरसे अपने मैराथन भाषण में विकास, भ्रष्टाचार, गन्ना, परिवार, दलित, ओबीसी समेत कई मुद्दों पर विपक्ष के चक्रव्यूह को भेदने की कोशिश की लेकिन पीएम का एक बयान आज बहस का सबसे बड़ा विषय बन गया.