पीएम मोदी ने अपने सांसदों- विधायकों और नेताओं को कई बार सचेत किया कि वो अपने बयानों में संयम रखें. मीडिया की सुर्खियों के लिए कोई बात नहीं बोलें लेकिन नेता हैं कि मानते नहीं हैं. एक होड़ सी लगी है कि कैसे मीडिया की सुर्खियां बटोरने की. ताजा मामला यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का है, जिन्होंने सीता जी को टेस्ट ट्यूट बेबी बता दिया. दिनेश शर्मा का तर्क है कि रामायण काल में ही टेस्ट ट्यूब बेबी का कॉन्सेप्ट था.