इस्लाम के नाम पर कहां कहां पहरा लगेगा. मजहब की आड़ में और कितनी बेड़ियां जड़ी जाएंगी. क्या इस्लाम इतना कमजोर है कि वो एक इंसान के पहनावे से खतरे में आ जाएगा. एक अभिनेत्री के डांस से धर्म दरिया में डूब जाएगा. ये सवाल उठे हैं उस वाकये से जो सोशल मीडिया पर हुआ है मशहूर टीवी अभिनेत्री हिना खान के साथ, हिना ने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो क्या पोस्ट किया इस्लाम के महजब के स्वयंभू पहरेदारों ने तूफान खड़ा कर दिया.