हिन्दुस्तान की जमीन पर क्या तालिबानी सोच वाली मानसिकता हावी हो रही है. क्या ताबिलानी कट्टरपंथी सोच वाले लोग हिन्दुस्तान की मेल-जोल की संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अफगानिस्तान में 1995 के बाद के सालों में तालिबान ने कट्टरपंथी मानसिकता हावी रही है. इस दौरान महिलाओं को बेइंतहा जुल्म सहना पड़ा. दुनिया ने कट्टरपंथी मानसिकता का विभत्स चेहरा देखा.