कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस ने मिलकर सीएम बी एस येदियुरप्पा को इस्तीफा देने को मजबूर कर दिया.कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की इस जीत के बाद अब 2019 में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने की कवायद शुरू हो गई है.कर्नाटक फॉर्मूले के तर्ज पर देशभर में विपक्षी एकजुटता की चर्चा हो रही है.कई राज्यो में अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रही विपक्षी पार्टियों को नया रास्ता दिख गया है.ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या 2019 में लोकसभा की जंग मोदी वर्सेज ऑल होगा.