Budget 2023: PM Awas Yojana पर बजट में हुई बड़ी घोषणा, व‍ित्‍त मंत्री ने कर द‍िया यह ऐलान
topStories1hindi1553194

Budget 2023: PM Awas Yojana पर बजट में हुई बड़ी घोषणा, व‍ित्‍त मंत्री ने कर द‍िया यह ऐलान

Union Budget 2023: व‍ित्‍त मंत्री ने सुबह 11 बजे बजट भाषण की शुरुआत की. उन्‍होंने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा क‍ि देश की प्रगत‍ि से भारत का दुन‍ियाभर में मस्‍तक ऊंचा हो रहा है. उन्‍होंने कहा क‍ि भारतीय अर्थव्यवस्था पहले से काफी संगठित हुई है. 

Budget 2023: PM Awas Yojana पर बजट में हुई बड़ी घोषणा, व‍ित्‍त मंत्री ने कर द‍िया यह ऐलान

PM Awas Yojana Budget: साल 2023 का बजट पेश करते हुए व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने अब तक कई बड़े ऐलान क‍िये हैं. इसमें सरकार की तरफ से पहले के मुकाबले बजट बढ़ाने का ऐलान क‍िया गया. आपको बता दें केंद्र सरकार की इस योजना के लोगों को घर बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है. अब सरकार ने एक बार फ‍िर से इसमें बजट बढ़ाने की घोषणा की है. इससे उन लोगों को फायदा म‍िलेगा, ज‍िनका अभी तक घर नहीं बना है या वो घर बनाने का प्‍लान कर रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news