luxury homes: हर किसी की चाहत होती है कि वो एक सुकून भरी जिंदगी जिए. हर इंसान चाहता है कि उसके पास एक आलीशान घर हो. खैर, इस घर को देखकर आपकी भी आंखें चौंधिया जाएंगी. जंगल के बीचों-बीच बने इस लग्जरी घर की कीमत 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बहती नदी और जंगल के बीच बना ये घर किसी का भी ड्रीम होम हो सकता है. आपकी क्या राय है?