मारुति कार लेकर ATM मशीन चोरी करने आए आए लुटेरे, फिर जो हुआ उसे देखकर आएगी भयंकर हंसी
Advertisement
trendingNow11865614

मारुति कार लेकर ATM मशीन चोरी करने आए आए लुटेरे, फिर जो हुआ उसे देखकर आएगी भयंकर हंसी

ATM Machine Video: महाराष्ट्र के बीड जिले की यह अजीबोगरीब घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाओं के साथ वायरल हो गई. वीडियो में एक नकाबपोश शख्स एटीएम मशीन को बड़ी रस्सी से बांधता दिख रहा है. इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक है.

 

मारुति कार लेकर ATM मशीन चोरी करने आए आए लुटेरे, फिर जो हुआ उसे देखकर आएगी भयंकर हंसी

ATM Machine Robbery Video: क्या आपको मशहूर हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' का आइकॉनिक 'बैंक वॉल्ट' लूट सीन याद है? फिलहाल, पॉपुलर फिल्म से प्रेरित होकर दो लुटेरों ने अपनी वैगनार कार से एक एटीएम कियॉस्क को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि ऐसी चीजें केवल फिल्मों में ही हो सकती हैं. महाराष्ट्र के बीड जिले की यह अजीबोगरीब घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाओं के साथ वायरल हो गई. वीडियो में एक नकाबपोश शख्स एटीएम मशीन को बड़ी रस्सी से बांधता दिख रहा है. इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक है.

एटीएम को तोड़ा तो ऐसा हुआ लुटेरे का हाल

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि लुटेरा एटीएम केबिन के ठीक बाहर खड़ी कार को रस्सी से बांधता है. उसके बांधने के बाद एक अन्य लुटेरा कार में घुसता है और तेजी से कार चलाता है, जिससे एटीएम मशीन तुरंत बाहर निकल जाती है, जबकि एटीएम के केबिन का दरवाजा भी टूट जाता है. हालांकि, एटीएम में लगे सिक्योरिटी सर्विसेज से सूचना मिलने के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने के कारण उन्हें खाली हाथ ही भागना पड़ा. पूरा वीडियो देखने के बाद आप भी दंग रह जाएगा. दरअसल, जैसे ही मशीन बाहर आती है, वैसे ही एटीएम केबिन के बाहर खड़ा लुटेरा भी बुरी तरह गिर जाता है.

 

 

सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई और जो यह सीसीटीवी देख रहा है उसको भी हंसी आ गई. फिलहाल, इस वीडियो के वायरल होते ही कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने हंसते हुए इमोजी के साथ कमेंट किया, "मुझे लगता है कि चोरों का आईक्यू सनी देओल से भी ज्यादा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, “एटीएम लूटने कार में आए हैं, मतलब कमाई अच्छी है धंधे में.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “मूवी से इतना भी मोटिवेट नहीं होना है.”

Trending news