Tirth Darshan Yojana: इस राज्य की सरकार कराएगी अयोध्या-काशी की यात्रा, जल्दी करें; ये है आवेदन की आखिरी तारीख
Advertisement
trendingNow11338165

Tirth Darshan Yojana: इस राज्य की सरकार कराएगी अयोध्या-काशी की यात्रा, जल्दी करें; ये है आवेदन की आखिरी तारीख

Madhya Pradesh Tirth Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने लंबे अंतराल के बाद तीर्थ दर्शन योजना (MP Government Tirth Darshan Yojana ) शुरू कर दी है. इसके तहत अब संबंधित विभाग में आवेदन जमा होना शुरू हो गये है. कई जिलों में तो यात्रा शुरू भी हो चुकी है. कई डिस्ट्रिक्ट में अभी आवेदन जमा हो रहे हैं . इस खबर में आपको बताया गया है कि इस योजना के तहत कहां घूमाया जाता है. कहां आवेदन शुरू हो चुके हैं और किन जिलों में यात्रा शुरू हो चुकी है.

अयोध्या-काशी की यात्रा

CM Tirth Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना नए स्वरूप में फिर से शुरू हो चुकी है. कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि इस बार शिवराज सरकार (Shivraj Government) हवाई जहाज से भी तीर्थ क्षेत्र का दर्शन करवाएगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और उनके मंत्री भी यात्रियों के साथ ट्रेन में तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. अब सरकार की तरफ से अयोध्‍या और काशी की यात्रा कराई जा रही है. इस खब में आपको बताया गया है कि आप कैसे इ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते है इस खबर में.

कब होगी ये यात्रा?

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को सरकार ने एक बार फिर से शुरू किया है. अब इसके तहत कई जिलों में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो कई जिलों में यात्रा की शुरूआत हो चुकी है. इसी के तहत भिण्ड जिले में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर है. इस योजना के तहत अयोध्या-वाराणसी(काशी) की तीर्थ यात्रा करायी जायेगी. आपको बता दें कि इस यात्रा का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाती है. ये यात्रा 17 से 22 सितंबर के बीच होगी. इसके अलावा इंदौर से हाल ही में रामेश्वरम की तीर्थयात्रा के लिए बुजुर्गों को भेजा गया है.

कहां घूमाया जाता है इस योजना के तहत?

राज्‍य सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, इस योजना के तहत श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ,जगन्नाथ पुरी, श्री द्वारकापुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिर्डी, तिरुपति, अजमेर शरीफ, काशी (वाराणसी), गया, अमृतसर, रामेश्वरम्, सम्मेद शिखर, श्रवणबेलगोला, वेलाकानी चर्च (नागपट्टनम ), कामाख्या देवी, गिरनार जी, पटना साहिब, मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल – उज्जैन, मेहर, श्री रामराजा मंदिर ओरछा, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर और मुडवारा, रामेश्वरम् – मदुरई, तिरुपति – श्री कालहस्ती, द्वारका– सोमनाथ, पूरी – गंगासागर, हरिद्वार – ऋषिकेश, अमृतसर – वैष्णोदेवी, काशी – गया जगहों पर घूमाया जाता है.

किन्‍हें मिलेगा तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ 

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में पात्रता के लिए मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है. तीर्थ-यात्री की उम्र 60 साल से ज्‍यादा होना चाहिए. इस योजना में महिलाओं को दो वर्ष की छूट दी जाती है. इसके अलावा तीर्थ-यात्री इनकम टैक्स न भरता हो और शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम हो.  योजना में जो व्यक्ति पहले तीर्थ-यात्रा कर आए हैं, उन्‍हें पांच साल बाद फिर से यात्रा करने का मौका मिलता है.  

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news