Krishna Mukherjee on Body Shaming: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) ने बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर्स की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई है. कुछ ट्रोलर्स एक्ट्रेस की हाइट और वेट को लेकर खूब कमेंटबाजी कर रहे थे जिसपर कृष्णा ने अब रिएक्ट किया है.
Trending Photos
Krishna Mukherjee Shuts Trollers on Instagram: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये हैं मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी(Krishna Mukherjee) अपनी शादी से पहले बैचलरेट ट्रिप के लिए थाईलैंड गई हुई थीं. वहां से जब एक्ट्रेस ने फोटोज पोस्ट की तो लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. कृष्णा (Krishna Mukherjee Photos) ने अब ट्रोलर्स को मुंहतोड़ करारा जवाब दिया है. कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee Instagram) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लोग महिलाओं के फीचर्स और बॉडी को अपने अनुसार ऑब्जेक्टिफाई करते हैं...
कृष्णा ने बिकिनी पहन फोटोज की शेयर!
कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee Bold Photos) ने हाल ही में बिकिनी पहन इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्तों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें कृष्णा ऑरेंज कलर की बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं. फोटो के साथ ही कृष्णा (Krishna Mukherjee) ने लंबा चौड़ा पोस्ट ट्रोलर्स की क्लास लगाते हुए लिख डाला. एक्ट्रेस ने लिखा, 'छोटा या लंबा, मोटा या पतला...सांवला या गोरा, स्किन दिखाना या छिपाना...सोसाइटी ने हमेशा महिलाओं के कैरेक्टर पर उंगली उठाई है. महिलाओं के फीचर और उनके शरीर को अपनी पसंद के अनुसार ऑब्जेक्टिफाई करते हैं, लगातार जज करते हैं. यह टाइम, जब हमें सीखना होगा कि कोई भी महिला ऑब्जेक्ट (सामान) नहीं है. उसकी पर्सनल च्वाइस की रिस्पेक्ट कीजिए.'
कृष्णा का छलका दर्द!
एक्ट्रेस कृष्णा (Krishna Mukherjee Marriage) ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बांटते हुए लिखा उन्हें और उनकी बहन को जज किया जाता था. एक्ट्रेस ने लिखा 'जब हम छोटे तब हम दोनों बहनों को लगातार एक-दूसरे से कंपेयर किया जाता था कि कैसे मैं गोरी हूं वह कैसे नहीं है. वह इतनी लंबी है और मैं नहीं...'
फिर कृष्णा (Krishna Mukherjee on Trolling) ने ट्रोलर्स को लेकर लिखा, मुझे पता है कि सोशल मीडिया बोलने की आजादी के लिए है लेकिन हर जहर उगलने से पहले जरा जया दिखाएं, समय आ गया है कि अपनी सेफ्टी और कम रिस्पेक्ट को दूसरों पर जालकर प्रोजेक्टक ना करें...'
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे