Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो छोड़ने की पुराने 'तारक' ने बताई वजह! Shailesh Lodha ने यूं शब्दों में मारा Asit Modi को ताना
Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो छोड़ने की पुराने 'तारक' ने बताई वजह! Shailesh Lodha ने यूं शब्दों में मारा Asit Modi को ताना

Shailesh Lodha Tv Shows: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने एक बार फिर शो के मेकर्स पर निशाना साधा है. शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha Show) ने साथ ही बताया उनके पिता की दोनों किडनी खराब हो चुकी है.

शैलेश लोढ़ा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Shailesh Lodha: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' करीब 14 सालों से सोनी सब टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है. इतने सालों में तारक मेहता को कई कलाकारों ने अलविदा कहा है, जिसमें से एक शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) भी हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha Tv Show) ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने के अपने कारण का भी खुलासा कर दिया है. शैलेश ने बिना किसी का नाम लिए शब्दों के बाण से शो के मेकर्स पर निशाना साधा है. 

शैलेश ने क्यों छोड़ा तारक मेहता शो?

सामने आई जानकारी के अनुसार, एक न्यूज पोर्टल की तरफ से लखनऊ में कल्चरल प्रोग्राम रखा गया था, जहां शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha Poem) ने हिस्सा लिया था. वहीं शैलेश (Sailesh on TMKOC) से तारक मेहता छोड़ने की वजह पूछी गई. तब शैलेश (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast) ने कहा- 'जो छूट गया, उसके बारे में क्या बात करेंगे?' फिर शैलेश (Sailesh Targets Asit Modi) ने कहा- 'आप मेरी बात इशारों में समझें. किताब छापने वाले पब्लिशर हीरे की अंगूठी पहनकर घूम रहे हैं और लेखक को अपनी ही किताब छपवाने के लिए पैसे देने पड़ रहे हैं.' शैलेश (Shailesh Lodha Tv Shows and Movies) ने छिपे शब्दों में तंज कसते हुए कहा- 'दूसरों की प्रतिभाओं से कमाने वाले व्यापारी अगर खुद प्रतिभाशाली और बड़ा समझने लगें तब किसी बताना चाहिए आप दूसरों की प्रतिभाओं से कमाने वाले लोग हैं.'  

छिपे शब्दों में शैलेश ने असित मोदी पर कसा तंज! 

शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha on TMKOC Makers) ने बिना किसी का नाम लिए शो के मेकर्स पर तंज करते हुए कहा, 'शायद वह वही हैं, जिसने आवाज उठाई और दूसरों की प्रतिभा से नाम कमाने वाले लोग किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति से बड़े नहीं होसकते हैं. दुनिया का कोई पब्लिशर किसी लेखन से नहीं बड़ा हो सकता. दुनिया का कोई प्रोड्यूसर अभिनेता से बड़ा नहीं हो सकता. दुनिया का कोई निर्माता किसी निर्देशक या अभिनेता/अभिनेत्री से बड़ा नहीं हो सकता. वह व्यापारी हैं और हमें यह समझना चाहिए. मैं कवि और अभिनेता हूं, जब-जब ऐसा कुछ किया जाएगा जो मेरे कवि या अभिनेता होने पर...मेरे विचारों पर हावी होगा जो ज्वालामुखी फटेगा.' 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news