International Day of Happiness: तारक मेहता...से लेकर भाभीजी घर पर हैं तक, इन सीरियल्स को देखते ही खिल जाते हैं चेहरे
topStories1hindi1618720

International Day of Happiness: तारक मेहता...से लेकर भाभीजी घर पर हैं तक, इन सीरियल्स को देखते ही खिल जाते हैं चेहरे

Most Popular Comedy Show: मुस्कान, खुशी और हंसी...अगर जिंदगी में ये मिल जाए तो समझिए आप सबसे खुशकिस्मत इंसान हैं और ये अनमोल तोहफा आपको हर रोज दे रहे हैं कुछ बेहतरीन कॉमेडी टीवी शो जिन्हें देखकर आप अपनी सारी टेंशन भूल जाते हैं. International Day of Happiness पर जानिए उन्हीं बेहतरीन शोज के बारे में.

International Day of Happiness: तारक मेहता...से लेकर भाभीजी घर पर हैं तक, इन सीरियल्स को देखते ही खिल जाते हैं चेहरे

Top Comedy Show on TV: हंसी वो नेमत हैं जो आज के दौर में सबसे ज्यादा अनमोल है. वो इसलिए क्योंकि इसे ना तो पैसों से खरीदा जा सकता है और ना ही ये मेहनत से कमाई जा सकती है. संपूर्णता को महसूस करके ही इसे हासिल किया जा सकता है. जब दिमाग उधेड़बुन से इतर एक अलग दुनिया को महसूस करता है तो लब खिल उठते हैं. लेकिन आज भी भागदौड़ भरी जिंदगी में शांति की अनुभूति एक सपना ही है. ऐसे में कुछ टीवी सीरियल्स ऐसे हैं जो हमारे दिल दिमाग की बेचैनी को कर देते हैं दूर और हमें उसी दुनिया में ले जाते हैं जहां सिर्फ और सिर्फ हंसी और मुस्कुराहट ही है.


लाइव टीवी

Trending news