पहने काले चश्मे, पांव में बूट; फिर चलाई बाइक... टीवी की संस्कारी बहू का ये स्वैग देख खुले रह गए लोगों के मुंह
Divyanka Tripathi Video: हमेशा साड़ी और सूट पहन गहनों से लदी रहने वाली दिव्यांका को लोगों ने जब खतरों के खिलाड़ी में देखा तो उनका मुंह खुला का खुला रह गया था. वहीं अब एक्ट्रेस का स्वैग देख एक बार फिर उनके फैंस दंग रह गए हैं.
Trending Photos

Divyanka Tripathi Viral Video: टेलीविजन की बहुओं का भी जवाब नहीं. स्क्रीन पर भले ही गज-गज लंबे घूंघट में दबी रहती हों. भोली भाली सी सूरत वाले इस किरदार की आंखें हमेशा नम ही रहती हैं. लेकिन असल जिंदगी में ये बहुएं बवाल से कम नहीं. ये सोशल मीडिया पर आती हैं तो होश उड़ाए बगैर नहीं रहतीं. अब ऐसा ही कुछ टीवी की सबसे सीधी साधी बहू ने भी कर दिया है. बूट पहन और आंखों पर चश्मे लगाकर ये हसीना बाइक पर घूमने निकलीं तो देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई.