300 mbps जैसे लगेगी 30 mbps वाली स्पीड! इस सस्ते डिवाइस को लगाते ही मिलेगी तूफान जैसी रफ्तार
topStories1hindi1557410

300 mbps जैसे लगेगी 30 mbps वाली स्पीड! इस सस्ते डिवाइस को लगाते ही मिलेगी तूफान जैसी रफ्तार

Internet Boosting: इंटरनेट कई बार बीच में धोखा दे जाता है और इसी दिक्कत से बचाने के लिए यह डिवाइस काम आता है जिसकी मार्केट में डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

300 mbps जैसे लगेगी 30 mbps वाली स्पीड! इस सस्ते डिवाइस को लगाते ही मिलेगी तूफान जैसी रफ्तार

Wifi Extender: घर में लगा हुआ वाईफाई कई बार आपकी परेशानी का कारण बन जाता है क्योंकि घर के कुछ कमरों तक तो इसका सिग्नल अच्छी तरह से आता है लेकिन वही जो कमरे वाईफाई राउटर से दूर रहते हैं वहां पर सिग्नल की समस्या होने लगती है ऐसे में अगर पूरे घर में ही इंटरनेट की जरूरत लगती है तो काफी परेशानी होने लगती है. इस समस्या के समाधान के तौर पर मार्केट में एक बेहद ही दमदार डिवाइस आ चुका है जो ना सिर्फ आपके पूरे घर में वाई फाई के सिग्नल की कवरेज देता है बल्कि स्पीड भी काफी अच्छी रहती है. यह डिवाइस बेहद ही दमदार है और आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.


लाइव टीवी

Trending news