WhatsApp पर अब गायब नहीं होगा Status! 24 घंटे के बाद यहां हो जाएगा सेव; जानिए नया फीचर
WhatsApp पर 'स्टेटस आर्काइव' नाम का नया फीचर आने वाला है. फीचर के इनेबल होने के 24 घंटे बाद स्टेटस अपडेट यूजर्स के डिवाइस में आर्काइव हो जाएगा. आइए जानते हैं डिटेल में...
Trending Photos
)
WhatsApp Status Archive feature: वॉट्सएप (WhatsApp) एंड्रॉइड पर बीटा टेस्टर के लिए बिजनेस के लिए 'स्टेटस आर्काइव' नामक एक नया फीचर शुरू कर रहा है. डब्ल्यूएबीटा इंफो के मुताबिक, फीचर के इनेबल होने के 24 घंटे बाद स्टेटस अपडेट यूजर्स के डिवाइस में आर्काइव हो जाएगा. इसके अलावा, यूजर्स अपने आर्काइव प्रिफ्रेंसिस को भी मैनेज कर सकते हैं और स्टेटस टैब के अंदर सीधे मेनू से अपना आर्काइव देख सकते हैं.
आर्काइव हो जाएंगे स्टेटस
30 दिनों के लिए होगा स्टोर
स्टेटस अपडेट को 30 दिनों तक डिवाइस पर स्टोर किया जाएगा, और फेसबुक या इंस्टाग्राम के लिए बिजनेस विज्ञापन बना सकेंगे या आर्काइव में एक्सपायर होने तक स्टेटस अपडेट साझा कर सकेंगे. वर्तमान में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि आने वाले हफ्तों में नए फीचर्स अधिक यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
इस बीच, वॉट्सएप (WhatsApp) कथित तौर पर 'WhatsApp यूजरनेम' नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अपने अकाउंट के लिए यूनिक यूजरनेम चुनने की सुविधा देगा. इस फीचर के साथ, यूजर्स कॉन्टैक्ट्स की पहचान करने के लिए केवल फोन नंबरों पर निर्भर रहने के बजाय एक यूनिक यूजरनेम चुनने में सक्षम होंगे.
(इनपुट-आईएएनएस)