WhatsApp ला रहा नया पॉप-चैट फीचर, अब चैटिंग होगी और भी आसान
Advertisement
trendingNow12134595

WhatsApp ला रहा नया पॉप-चैट फीचर, अब चैटिंग होगी और भी आसान

WhatsApp Pop-Chat Feature: व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला सकती है, जिसका नाम पॉप-चैट फीचर है. यह फीचर व्हाट्सऐप अपने विंडोज यूजर्स के लिए ला रही है. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

whatsapp

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. लोगों के बीच यह प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर है. व्हाट्सऐप का यूज लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने के लिए करते हैं. इसकी मदद से यूजर अपने दोस्तों को मैसेज कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर कर सकते हैं. व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन फीचर्स ला चुका है, जो लोगों के बहुत काम आए है. अब कंपनी जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर ला सकती है, जिसका नाम पॉप-चैट फीचर है. यह फीचर व्हाट्सऐप अपने विंडोज यूजर्स के लिए ला रही है. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने विंडोज यूजर्स के लिए पॉप-चैट नाम के नए फीचर को डेवलप कर रहा है. विंडोज यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है. यूजर्स के लिए यह फीचर बहुत काम का साबित हो सकता है. इस फीचर की मदद से अलग-अलग चैट विंडो को खोलकर एक साथ कई चैट देखी जा सकेंगी. म

पॉप-चैट फीचर की फायदा 

व्हाट्सऐप पर आने वाला नया पॉप-चैट फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी चैट को मेन विंडो से अलग करके एक अलग विंडो में खोल सकेंगे. इस नई विंडो का साइज भी बदला जा सकता है और इसे डेस्कटॉप पर कहीं भी रखा जा सकता है. इससे यूजर एक ही समय में कई चैट को देख पाएंगे और साथ ही बातचीत भी कर पाएंगे. यह फीचर खासतौर पर तब मददगार होगा जब यूजर कई सारी चैट को मैनेज करनी होंगी या एक साथ कई बातचीतों को पढ़ने की जरूरत होगी. फिलहाल, यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है.

WhatsApp का सर्च बाय डेट फीचर 

इसके अलावा व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए "डेट बाय सर्च" फीचर भी शुरू कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी तारीख को भेजे गए मैसेज, फोटो या वीडियो को आसानी से ढूंढ सकते हैं. यह फीचर पहले से ही iOS, मैक और वेब पर उपलब्ध था.

Trending news