WhatsApp Custom Chat List Feature: व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक बहुत ही यूजफुल फीचर पेश किया है, जिसे कस्टम चैट लिस्ट कहा जाता है. इसके साथ ही व्हाट्सएप इसी से मिलता-जुलता एक और फीचर मिलता है, जिसका नाम चैट फिल्टर फीचर है.
Trending Photos
WhatsApp Chat Filter Feature: व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक बहुत ही यूजफुल फीचर पेश किया है, जिसे कस्टम चैट लिस्ट कहा जाता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी चैट को अलग-अलग कैटेगरी में बांट सकते हैं, जिससे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से आसानी से किसी भी चैट तक पहुंच सकते हैं. यह चैट को मैनेज करने का आसान तरीका है. इसके साथ ही व्हाट्सएप इसी से मिलता-जुलता एक और फीचर मिलता है, जिसका नाम चैट फिल्टर फीचर है. ऐसे में लोगों को इन दोनों फीचर्स को लेकर कन्फ्यूजन हो सकती है. आज हम आपको बताते हैं कि इन दोनों फीचर्स में क्या अंतर है.
कस्टम चैट लिस्ट फीचर क्या है?
कस्टम चैट लिस्ट एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपनी चैट लिस्ट को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. आप अपनी खुद की कस्टम लिस्ट बना सकते हैं और उनमें चैट्स को जोड़ सकते हैं. उदाहरण के लिए आप अपने परिवार की एक लिस्ट बना सकते हैं जिसमें आप अपने परिवार के सदस्यों को शामिल कर सकते हैं. इसी तरह आप ऑफिस या स्कूल के दोस्तों की अलग लिस्ट बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Apple खरीद सकता है फोटो एडिटिंग ऐप बनाने वाली कंपनी! जानें यूजर्स के लिए क्या होगा खास
कस्टम चैट लिस्ट के फायदे
चैट - आपकी सभी चैट्स एक ही जगह पर अलग-अलग कैटेगरी में होंगी, जिससे आपको किसी चैट को ढूंढना आसान हो जाएगा.
समय की बचत - आपको किसी खास चैट को ढूंढने के लिए सभी चैट्स को मैन्युअली स्क्रॉल करने की आवश्यकता नहीं होगी.
बेहतर मैनेजमेंट - आप अपनी चैट को अपने तरीके से मैनेज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - नॉर्मल सिम और e-SIM में क्या फर्क होता है? जानें दोनों में से कौन सी होती है बेहतर
चैट फिल्टर फीचर क्या है?
चैट फिल्टर फीचर में यूजर्स की सभी चैट्स तीन कैटेगरी में बंटी होती हैं. इनमें All, Unread और Groups शामिल होते हैं. ये तीनों ऑप्शन एक टैप से सेलेक्ट किए जा सकते हैं. ऑल सभी मैसेजेस का डिफॉल्ट व्यू है यानी कि इसमें यूजर्स को उसकी सारी चैट्स मिल जाती हैं, Unread उन चैट्स को दिखाता है जिनमें नए मैसेजेस या बिना पढ़े मैसेजेस होते हैं और Groups सभी ग्रुप चैट्स को एक जगह दिखाता है. चैट फिल्टर पहले से ही व्हाट्सएप पर मौजूद है, जबकि कस्टम चैट लिस्ट फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है और आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा.