क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? UPI से पेमेंट करते समय ना करें ये गलतियां
Advertisement
trendingNow12608999

क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? UPI से पेमेंट करते समय ना करें ये गलतियां

Tips On Safe UPI Payments: जानिए क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? जिसकी वजह से आपके खाते की रकम जीरो हो सकती है. UPI से पेमेंट करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

symbolic picture

Tech Tips: साइबर क्राइम तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसको रोकने के लिए सरकारी एजेंसियां समय-समय पर उचित कदम  उठाती रही हैं. हाल ही में 'जम्प्ड डिपॉजिट' घोटाले का पता लगने के बाद नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)ने इसको लेकर सफाई दी. साथ ही UPI पेमेंट करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है इसे बारे में जानकारी दी है.

UPI पेमेंट का इस्तेमाल करना ज्यादातर लोग पसंद करते हैं, लेकिन इससे जुड़े कुछ मिथ या यूं कहें अफवाह लोगों को भ्रम में डाल सकते हैं. UPI पेमेंट का इस्तेमाल करते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

एक सबसे कॉमन मिथ (गलतफहमी) ये है कि सिर्फ UPI App या बैंक की App खोलने से ही भुगतान अनुरोध अपने आप स्वीकृत हो जाएगा. किसी भी तरह का लेन-देन करने के लिए यूजर जब तक UPI PIN एंटर नहीं करता है तब तक किसी भी तरह का भुगतान नहीं होता है. 

इसके अलावा एक मिथ ये भी लोगों को है कि कभी भी कोई भी खाते से पैसे निकाल सकता है. कभी भी कोई भी शख्स किसी के खाते से पैसे नहीं निकाल सकता है. खाताधारक के पास ही सिर्फ लेन-देन का अधिकार होता है. इसलिए अब तो कॉलर ट्यून में भी अपना OTP, CVV या UPI PIN किसी के साथ भी साझा नहीं करें की सलाह दी जा रही है.

अगर आप अपना UPI PIN बैलेंस चेक करने के लिए करते हैं तो ये मान लीजिए सिर्फ बैलेंस ही चेक होगा. इससे आपकी रकम को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा. बैलेंस चेक करने के लिए भी PIN की जरूरत होती है, लेकिन इसका संबंध किसी भी भुगतान या लेनदेन से नहीं होता है. आप इन मिथ से दूर रहकर आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं.

क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट' घोटाला

जालसाज  UPI के जरिए पीड़ित के बैंक खाते में छोटी रकम को जमा कर इसकी शुरूआत करते हैं. इसके बाद जालसाज पीड़ित का ध्यान डायवर्ट करने के लिए उसे कोई कहानी सुनाते हैं और जमा की हुई नहीं बल्कि उससे ज्यादा की रकम का देने का अनुरोध करता है.

ये भी पढ़िए 

क्या होता है ई-आधार कार्ड, कहां कर सकते हैं इस्तेमाल और कैसे करें डाउनलोड, यहां जानिए

चलते-चलते रुक गया है आपका इंटरनेट? पहली फुर्सत में करें ये काम,हो जाएगा सुपरफास्ट
 

 

Trending news