महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश कर दी है, जिसे XUV400 नाम दिया गया है. इस गाड़ी में आपको 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ फुल चार्ज करने पर 456 किमी. तक की रेंज का दावा किया गया है. साथ ही कंपनी की मानें तो यह इलेक्ट्रिक एसयूवी इतनी पावरफुल है कि सिर्फ 8.3 सेकेंड्स में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है. ग्राहकों के लिए XUV400 की टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 से शुरू होगी, जबकि इसकी कीमत का ऐलान जनवरी 2023 में किया जाएगा. यहां हम 5 तस्वीरों के जरिए कार से जुड़ी सभी डिटेल्स आप तक पहुंचाने वाले हैं.