Train हो गई है लेट और नहीं चल रहा इंटरनेट? Free में ऐसे चलाएं रेलवे स्टेशन का वाईफाई
Advertisement

Train हो गई है लेट और नहीं चल रहा इंटरनेट? Free में ऐसे चलाएं रेलवे स्टेशन का वाईफाई

Free Internet: अगर आए दिन रेलवे से सफर करते हैं और स्टेशन पर जाते ही आपका इंटरनेट काम करना बंद कर देता है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप फ्री में वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Train हो गई है लेट और नहीं चल रहा इंटरनेट? Free में ऐसे चलाएं रेलवे स्टेशन का वाईफाई

Free Railway Wifi: रेलवे स्टेशन पर जाकर आपके स्मार्ट फोन का इंटरनेट काम करना बंद कर देता है तो आप घबराएं नहीं क्योंकि ज्यादातर लोगों के साथ यह समस्या जरूर पेश आती है. रेलवे स्टेशन पर लोग अक्सर पहले ही पहुंच जाते हैं ऐसे में इंटरनेट ना चले तो बोरियत महसूस होने लगती है. अगर आप इंटरनेट को जारी रखना चाहते हैं तो रेलवे स्टेशन पर आपको कुछ जरूरी बातें पता होनी चाहिए जिनकी बदौलत आप फ्री में इंटरनेट चला सकते हैं. दरअसल भारतीय रेलवे की तरफ से फ्री वाईफाई ऑफर किया जाता है और आज हम इस खबर में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप रेलवे स्टेशन पर जाकर फ्री वाईफाई को आसानी से अपने स्मार्टफोन में एक्सेस कर सकते है.

कैसे कर सकते हैं रेलवे स्टेशनों पर Google रेलवायर फ्री वाईफाई का उपयोग कैसे करें

1.इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर वाईफाई सेटिंग ओपन करनी होती है
2.अब आपको नेटवर्क तलाश करना पड़ेगा 
3.इसके बाद आपको रेलवायर नेटवर्क चुनना पड़ता है 
4.अब आप railwire.co.in वेबपेज मोबाइल ब्राउज़र पर ओपन करें 
5.यहां आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर एंटर करना होता है 
6.अब आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा
7.रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस ओटीपी का उपयोग करें
8.रेलवायर अब आसानी से कनेक्ट हो जाएगा और आप फ्री इंटरनेट चला सकते हैं

ये प्रोसेस आपको बताने का मुख्य मकसद ये है कि हर कोई रेलवे स्टेशन पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सके. दरअसल नेटवर्क चले जाने की वजह से रेलवे स्टेशन पर ज्यादातर लोग ठीक तरह से इंटरनेट नहीं चला पाते हैं. ऐसी समस्या आपके साथ ना हो इस बात का ख्याल रखते हुए हम आपके लिए ये स्टेप्स लेकर आए हैं जो आपको आसानी से समझ भी आ जाएंगे साथ ही आप बिना रुकावट इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news