आपके फोन कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं ये खतरनाक Apps, बचने के लिए तुरंत हटाएं
Advertisement
trendingNow12094857

आपके फोन कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं ये खतरनाक Apps, बचने के लिए तुरंत हटाएं

Google ने कुछ ऐसे ही ऐप्स को अपने स्टोर से हटा दिया है, जिनमें खतरनाक चीजें (मैलवेयर) छिपी थीं. अगर आपके फोन में इनमें से कोई ऐप है, तो उसे तुरंत हटा दें. आइए देखते हैं कौन से हैं ये ऐप्स...

आपके फोन कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं ये खतरनाक Apps, बचने के लिए तुरंत हटाएं

पिछले कुछ समय में कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भले ही Google खतरनाक ऐप्स को रोकने की कोशिश करता है, फिर भी कुछ Google Play Store पर आ ही जाते हैं. अब खबर है कि Google ने कुछ ऐसे ही ऐप्स को अपने स्टोर से हटा दिया है, जिनमें खतरनाक चीजें (मैलवेयर) छिपी थीं. अगर आपके फोन में इनमें से कोई ऐप है, तो उसे तुरंत हटा दें. आइए देखते हैं कौन से हैं ये ऐप्स...

VajraSpy Virus

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play Store पर कुछ ऐप्स में छिपा हुआ खतरनाक "वाज्रासपाई" नाम का वायरस पाया गया है. यह वायरस आपके फोन को कंट्रोल कर सकता है और आपकी जानकारी चुरा सकता है. ये ऐप्स 1 अप्रैल 2021 से 10 सितंबर 2023 तक Google Play Store पर मौजूद थे. भले ही अब उन्हें हटा दिया गया है, लेकिन अगर आपने इन्हें कभी डाउनलोड किया था तो उन्हें तुरंत अपने फोन से हटा दें. Google ने इन खतरनाक ऐप्स को Play Store से हटा दिया है, लेकिन ये ऐप्स अभी भी कुछ थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर्स पर मौजूद हैं.

क्यों खतरनाक हैं?

Google Play Store से कुछ हटाये गए ऐप्स अब भी कुछ तीसरे पक्ष के ऐप स्टोर्स पर मौजूद हैं. ये ऐप्स देखने में तो मैसेजिंग या न्यूज़ ऐप्स लगते हैं, लेकिन असल में इनमें 'वाज्रासपाई' नाम का खतरनाक वायरस छिपा होता है. ये वायरस आपके फोन से आपकी कॉन्टैक्ट्स, मैसेजेज और कई बार परमिशन मिलने पर फोन कॉल भी चुरा सकता है. इन ऐप्स को बनाने वालों का नाम 'पैचवर्क एपीटी ग्रुप' है, जो 2015 से ही एक्टिव है और खासकर पाकिस्तान के लोगों को निशाना बनाता रहा है.

गूगल प्ले पर मौजूद हैं ये ऐप्स

Rafaqat (news), Privee Talk (messaging), MeetMe (messaging), Let's Chat (messaging), Quick Chat (messaging), Chit Chat (messaging)

इन ऐप्स में है VajraSpy Virus

Hello Chat, YohooTalk, TikTalk, Nidus, GlowChat, Wave Chat

क्या बोला गूगल?

Google का कहना है कि वो अपने ऐप स्टोर और यूजर्स की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेता है. Google के एक प्रवक्ता ने कहा, 'जब भी हमें किसी ऐप के बारे में शिकायत मिलती है कि वो सुरक्षा या प्राइवेसी के नियमों को तोड़ रहा है, तो हम उस पर कार्रवाई ज़रूर करते हैं.' 

कैसे रहें सुरक्षित?

अजनबियों के बताए अजीब-गरीब चैट ऐप्स डाउनलोड न करें. साथ ही, कभी भी आधिकारिक ऐप स्टोर (जैसे Google Play Store) के बाहर से ऐप्स डाउनलोड न करें. ये ऐप आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं. सुरक्षित रहने के लिए सिर्फ भरोसेमंद ऐप्स ही डाउनलोड करें.

Trending news