Screen Guards Side Effects: Screen Guard से आपका Smartphone खराब हो सकता है. स्क्रीनगार्ड लगवाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है नहीं तो छोटी सी चूक बढ़ा खर्चा करवा सकती है.
Trending Photos
Tech Tips: अक्सर स्मार्टफोन खरीदने के बाद उससे संबंधित महंगी एसेसरीज (Accessories) तो यूजर्स खरीद लेते हैं, लेकिन जिस वजह से आपके स्मार्टफोन की लाइफ 'बढ़' सकती है उसे खरीदने में अक्सर गलती कर बैठते हैं. आपको बताते हैं कि स्क्रीनगार्ड (Screen Guard) खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
यूं तो मार्केट में अलग-अलग स्क्रीनगार्ड (Screen Guard) मौजूद है. इनमें से कुछ की कीमत ज्यादा है तो कुछ की कम, लेकिन अगर आपने एक सस्ता स्क्रीनगार्ड (Screen Guard) अपने स्मार्टफोन में लगाया तो संभव है कि अगर गलती से मोबाइल गिर जाता है तो आपका स्क्रीनगार्ड आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को बचा ना सके.
कम कीमत वाला स्क्रीनगार्ड लगाने से बचें
मार्केट में 50 रुपये से लेकर महंगा से महंगा स्क्रीनगार्ड मौजूद है. हमेशा स्क्रीनगार्ड प्रीमियम गुणवत्ता वाला ही खरीदें.
ध्यान दें कि स्क्रीनगार्ड आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को पूरा कवर करता हो. अगर स्क्रीनगार्ड मोबाइल की पूरी स्क्रीन को कवर नहीं कर रहा है तो इसे बदलें नहीं तो संभव है कि ये आपके स्मार्टफोन को गिरने से प्रोटेक्ट नहीं कर पाए.
इसके अलावा स्क्रीनगार्ड थोड़ा मोटा हो जिससे अगर स्मार्टफोन गलती से गिर भी जाता है तो आपके स्मार्टफोन को स्क्रीन को नुकसान ना हो.
कम बजट वाले स्क्रीनगार्ड का ग्लू स्क्रीन पर दाग छोड़ सकता है इससे ना केवल Screen Guard बदलते समय परेशानी होती है, बल्कि स्क्रीन को स्थायी रूप से नुकसान भी होता है.
इसके अलावा स्क्रीनगार्ड लगाते समय ध्यान दें कि वह फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और अन्य सेंसर को प्रभावित ना कर रहा हो. नहीं तो टच सेंसर जल्दी खराब हो सकता है.
प्रीमियम गुणवत्ता वाला Screen Guard चुनने से क्या फायदा?
-स्मार्टफोन गिरने पर स्क्रीन को पूरी तरह से प्रोटेक्ट रहने की संभावना बढ़ेगी.
-स्मार्टफोन स्क्रैच से बचेगा.
-प्लास्टिक की तुलना में टेम्पर्ड ग्लास ज्यादा टिकाऊ और मजबूत माने जाते हैं. इसलिए टेम्पर्ड ग्लास स्मार्टफोन पर लगवना बेहतर विकल्प हो सकता है.