Trending Photos
Samsung Galaxy Unpacked Event Samsung Galaxy Z Fold 4, Flip 4 India Launch Live Stream: सबसे पुरानी और विश्वसनीय स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक, सैमसंग (Samsung) आज यानी 10 अगस्त, 2022 को अपनी नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज, Samsung Galaxy Z Series लॉन्च करने जा रहे हैं जिसमें दो स्मार्टफोन्स, Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Flip 4 शामिल हैं. इन फोन्स को 31 जुलाई, 2022 से, 1,999 रुपये में प्री बुक किया जा सकता है. हम आपको आज बताएंगे कि ये दोनों फोन्स किन फीचर्स से लैस हो सकता हैं, इनकी कीमत कितनी हो सकती है और इन फोन्स के लॉन्च ईवेंट को कब और कैसे लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है.
Samsung Galaxy Z Fold 4, Flip 4 Launch Live Stream
जैसा कि हमनए आपको अभी बताया, Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Flip 4, दोनों स्मार्टफोन्स को एक खास ईवेंट, सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड (Samsung Galaxy Unpacked) में आज यानी 10 अगस्त, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग का ये ईवेंट आज शाम 6:30 बजे से शुरू होगा और इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस ईवेंट का हिस्सा बन सकते हैं.
Samsung Galaxy Z Flip 4 Specifications
Qualcomm Sapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करने वाले इस फोल्डेबल पहोन में 8GB RAM और 512GB तक का स्टोरेज दिया जाएगा. ये पहोन 3700mAh की बैटरी, 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है. इसका कवर डिस्प्ले 1.9-इंच का होगा और दूसरा डिस्प्ले 6.7-इंच का एमोलेड 2X डिस्प्ले होगा जिसमें 2640 x 1080 पिक्सल का रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसमें आपको 12MP का डुअल कैमरा सेटअप और 10MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Samsung Galaxy Z Flip 4 Price in India
आधिकारिक तौर पर तो इस बारे में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy Z Flip 3 की तरह इस फोन की शुरुआती कीमत भी 84,999 रुपये के आस-पास हो सकती है. कुछ रुमर्स का यह भी कहना है कि Samsung Galaxy Z Flip 4 के 128GB वाले बेस मॉडल की कीमत 93,100 रुपये के आस-पास, 256GB वाले मॉडल की कीमत 97,200 रुपये के आस-पास और 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,07,700 रुपये के करीब हो सकती है.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Specifications
ये स्मार्टफोन भी Samsung Galaxy Z Flip 4 की तरह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर चल सकता है और इसमें मेन स्क्रीन यूनिट 7.6-इंच का और दूसरा डिस्प्ले 6.2-इंच का हो सकता है. इस फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है. ये फोन 50MP के मेन सेंसर वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप और 10MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है. 4,440mAh की बैटरी, 45W का हस्त चार्जिंग सपोर्ट, 15W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10W के रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ लैस हो सकता है ये स्मार्टफोन.
Samsung Galaxy Z Fold 4 Price in India
इस फोन की कीमत के बारे में भी कंपनी की तरफ से कोई बात नहीं कही गई है, ये खबरें लीक्स और रुमर्स के जरिए ही सामने आई हैं. टिप्स्टर्स का यह दावा है कि Samsung Galaxy Z Fold 4 की शुरुआती कीमत 1,52,000 रुपये हो सकती है और इसके टॉप मॉडल यानी 512GB स्टोरेज वाले मॉडल कॉ 1,62,000 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.