सैमसंग Galaxy S23 सीरीज ने भारत में 24 घंटों में मचाया बवाल! 140,000 स्मार्टफोन्स हो गए बुक
Advertisement
trendingNow11571724

सैमसंग Galaxy S23 सीरीज ने भारत में 24 घंटों में मचाया बवाल! 140,000 स्मार्टफोन्स हो गए बुक

Samsung Galaxy: Samsung Galaxy S23 सीरीज को भारत में इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा इस बारे में शायद किसी और को अंदाजा भी नहीं था, हालांकि 24 घंटों में ही कंपनी को बड़ी सफलता मिली है. 

सैमसंग Galaxy S23 सीरीज ने भारत में 24 घंटों में मचाया बवाल! 140,000 स्मार्टफोन्स हो गए बुक

Galaxy S23 Series Pre-Booking: कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग की लेटेस्ट लॉन्च Galaxy S23 सीरीज़ ने प्री-बुकिंग का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. पहले 24 घंटों में भारत में Galaxy S23 सीरीज़ की 140,000 से ज्यादा यूनिटें प्री-बुक की गई हैं, जो सैमसंग की फ्लैगशिप डिवाइसेज के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड है. 

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

आपको बता दें कि नई गैलेक्सी S23 सीरीज़ का निर्माण उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित कारखाने में किया जाएगा. ऐसे में इसकी कीमतें भी कम रखने में मदद मिली है. Galaxy S23 अल्ट्रा में एडैप्टिव पिक्सल के साथ ऑल-न्यू 200 मेगापिक्सल का सेंसर लगाया गया है, जो बेहतरीन डिटेल्स के साथ इमेज कैप्चर कर सकता है. इसमें क्वॉड पिक्सल एएफ के साथ रियर कैमरा लक्ष्य पर 50 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फोकस करता है.

Galaxy S23 सीरीज़ के फ्रंट कैमरा में डुअल पिक्सल ऑटो फोकस टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें नाईटोग्राफी का फीचर दिया गया है, जो कम रोशनी में भी फ्रंट कैमरा से बेहतरीन इमेज प्राप्त करने में मदद करता है. डुअल पिक्सल ऑटो फोकस टेक्नॉलॉजी फ्रंट कैमरा से 60 प्रतिशत ज्यादा तेज फोकस प्रदान करती है.

Galaxy S23 सीरीज़ के वीडियो सुपर एचडीआर, बेहतर न्वाईज़ कंट्रोल एलगोरिद्म, और रात में ज्यादा स्मूथ एवं शार्प आउटपुट के लिए दोगुना चौड़े ओआईएस की मदद से ज्यादा सिनेमेटिक बनते हैं. Galaxy S23 में कस्टम डिज़ाईन का स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 मोबाईल प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया का सबसे तेज मोबाईल ग्राफिक्स प्रदान करता है. Galaxy S23 सीरीज़ में भरोसेमंद गेमिंग के लिए 2.7 गुना ज्यादा बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर है.

Galaxy S23 सीरीज़ ने मोबाईल गेमिंग का स्तर बहुत ऊँचा कर दिया है. Galaxy S23 अल्ट्रा मेनस्ट्रीम मोबाईल गेमिंग के लिए रियल-टाईम रे ट्रेसिंग को सपोर्ट करता है. इसलिए यूज़र्स को दृश्यों की काफी ज्यादा जीवंत रेंडरिंग दिखाई देगी, इसकी टेक्नॉलॉजी रोशनी की हर किरण को साईमुलेट और ट्रैक कर लेती है. Galaxy S23 सीरीज़ के साथ चार जनरेशन के ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स और पाँच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.

मूल्य व उपलब्धता 

Galaxy S23Ultra (12/1TB) INR 154999 फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन
Galaxy S23Ultra (12/512GB) INR 134999  
Galaxy S23Ultra (12/256GB) INR 124999  
Galaxy S23+ (8/512GB) INR 104999 फैंटम ब्लैक, क्रीम
Galaxy S23+ (8/256GB) INR 94999  
Galaxy S23(8/256GB) INR 79999 फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन, लैवेंडर
Galaxy S23(8/128GB) INR 74999  

प्री-बुकिंग ऑफर

Galaxy S23 अल्ट्रा बुक करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी वॉच4 एलटीई क्लासिक और गैलेक्सी बड्स2 केवल 4999 रु. के विशेष मूल्य में मिलेंगे. Galaxy S23+ प्रिबुक करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी वॉच4 बीटी केवल 4999 रु. के विशेष मूल्य में मिलेगी. Galaxy S23 प्रिबुक करने वाले ग्राहक 5000 रु. मूल्य का स्टोरेज अपग्रेड कर सकेंगे. इसके अलावा सभी ग्राहकों को ऑनलाईन चैनल्स पर 8000 रु. का बैंक कैशबैक ऑफर मिलेगा. Galaxy S23 सीरीज़ की खरीद पर ग्राहक 24 महीनों की नो-कॉस्ट ईएमआई भी प्राप्त कर सकते हैं.

Trending news