प्रकृति के नियम बदल देगी ये Robotics कंपनी, तैयार कर दिया इंसानी हाथ का मशीनी वर्जन, देख कर नहीं होगा यकीन
Advertisement
trendingNow11615283

प्रकृति के नियम बदल देगी ये Robotics कंपनी, तैयार कर दिया इंसानी हाथ का मशीनी वर्जन, देख कर नहीं होगा यकीन

Robotic arm: रोबोट तैयार करने वाली कंपनियां लगातार एक से बढ़कर एक रोबोट तैयार कर रही हैं लेकिन इस कंपनी ने जो कारनामा किया है उसके बारे में जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. 

प्रकृति के नियम बदल देगी ये Robotics कंपनी, तैयार कर दिया इंसानी हाथ का मशीनी वर्जन, देख कर नहीं होगा यकीन

Robotic Company: Clone Robotics नाम की रोबोट निर्माता कंपनी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिस पर यकीन कर पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा. कंपनी ने ऐसा मशीनी हाथ तैयार किया है जो देखने में और काम करने में काफी हद तक इंसानी हाथ जैसा है और इसमें मांसपेशियों को भी लगाया गया है जो इंसानी हाथ की मांसपेशियों की तरह ही काम करती हैं. इस कंपनी ने लंबे समय तक काम करने के बाद इस मशीनी हाथ को तैयार किया है. इस मशीनी हाथ को तैयार करने से पहले कंपनी ने इंसानी हाथ की बनावट और इसके काम करने के तरीके को समझा है और तब जाकर ये मशीनी हाथ तैयार हो पाया है. 

क्या है क्लोन हैंड की खासियत 

आपको बता दें कि क्लोन हैंड दुनिया मानव के हाथ का सबसे करीबी मशीनी वर्जन है जो एक मस्कुलोस्केलेटल हैंड है, जो हाइड्रोलिक मांसपेशियों और वाल्वों के साथ काम करता है. इसका आकार और बायोमेट्रिक विशेषताएं इंसानी हाथ जैसी हैं. इस हाथ को तैयार करने में कलाई और हथेली पर काफी फोकस किया गया है जिससे ये देखने में तो इंसानी हाथ जैसा नजर ही आता है, साथ ही साथ इसके काम करने का तरीका भी इंसानी हाथ जैसा ही है. 

आपको बता दें कि क्लोन हैंड को तैयार करने में कई तरह के कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है. यह हैंड 2 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है जिसकी बदौलत यह अपना काम करने में सक्षम है. इसका ऑपरेशनल लोड 7 किलोग्राम का है. इसकी कुल लंबाई 0.55 मीटर है. अगर बात करें इसके वजन की तो यह लगभग 1 किलो के आसपास है. हालांकि वजन उठाने के मामले में यह काफी आगे हैं और इसमें काफी भारी भरकम वजन उठाने की क्षमता है जो इसे खास बनाती है. आपको बता दें कि इसमें इंसानी हड्डियों की तरह ही स्केलेटन का इस्तेमाल किया गया है जो मेटल से बना हुआ है. सुमन हैंड को इंसानी हाथ की तरह मूवमेंट देने के लिए इसमें टेक्सटाइल कनेक्टिव टिशूज का इस्तेमाल किया गया है साथ ही साथ इसमें मोनोलिथिक टेंडन मसल्स और मोल्डेड कार्बन फाइबर बोंस का इस्तेमाल किया गया है. इन सभी कॉम्पोनेंट्स के इस्तेमाल से यह रोबोटिक हैंड किसी इंसानी हाथ की तरह काम करता है और इसके मूवमेंट भी इंसानी हाथ जैसे हैं. हालांकि यह इंसानी हाथ जितना तेज काम नहीं करता है लेकिन आने वाले समय में कंपनी से और अपग्रेड करेगी जिससे यह इंसानी हाथ के और भी करीब पहुंचेगा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news