Advertisement
trendingPhotos1610405
photoDetails1hindi

क्या आपके फ्रिज में भी बन जाता है बर्फ का पहाड़? इन Tips को करें फॉलो; पड़ोसी भी पूछेंगे फॉर्मूला

हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल होता है. लोगों को गर्मियों में इसकी खूब जरूरत पड़ती है. सब्जियों को ताजा रखने के लिए, दूध को फटने से बचाने के लिए और आइस क्यूब बनाने के लिए फ्रिज की जरूरत पड़ती है. सही से इस्तेमाल न करने से फ्रिज से बदबू आने लगती है और ज्यादा बर्फ जमाने लगता है. ऐसा खासकर पुराने फ्रिज के साथ जरूर होता है. अगर नया फ्रिज में भी यह परेशानी आ रही है तो इसमें आपको कोई गलती हो सकती है. इन टिप्स को फॉलो करके आप फ्रिज की लाइफ को बढ़ा सकते हैं...

खुला न छोड़ने दें

1/5
खुला न छोड़ने दें

नमी के कारण फ्रिज में बर्फ का पहाड़ बनता है. नमी तभी बनती है जब आप बार-बार फ्रिज ओपन करते हैं. नमी से बचना चाहते हैं तो फ्रिज को जरूरत के समय ही खोलें. खोलते ही बाहर की गर्म हवा अंदर जाती है और वो अंदर की ठंडी हवा से मिलकर नमी पैदा करता है.

सही टेम्परेचर पर रखें सेट

2/5
सही टेम्परेचर पर रखें सेट

अगर फ्रिज में ज्यादा बर्फ जम रही है तो हो सकता है आपका फ्रिज सही टेम्परेचर पर सेट नहीं है. फ्रीजर का तापमान -18 डिग्री सेल्सियस पर सेट होना जरूरी है. अगर इस टेम्परेचर पर सेट नहीं है तो परेशानी हो सकती है.

फ्रिज को रखें हमेशा पैक

3/5
फ्रिज को रखें हमेशा पैक

अगर आपका फ्रिज खाली रहता है तो उसमें नमी की वजह से ज्यादा बर्फ बनती है. हो सके तो फ्रिज को हमेशा सामान के साथ पैक रखें.

ड्रेन की करें सफाई

4/5
ड्रेन की करें सफाई

फ्रिज में पीछे की तरफ एक पाइप होता है जो पानी को बाहर निकालने का काम करता है. अगर यह बंद हो जाए तो बर्फ ज्यादा जमने लगती है. इससे बचने के लिए आप समय-समय पर साफ सफाई करते रहें.

कॉइल की करें सफाई

5/5
कॉइल की करें सफाई

फ्रिज के पीछे की तरफ एक कॉइल कंडेंसर होता है. इससे ही फ्रिज ठंडा होता है. जब यह गंदा हो जाता है तो फ्रिज ठीक तरह से काम नहीं कर पाता है. इसकी सफाई करते रहें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़