अगर आपको भी नेट की स्पीड (Internet Speed) अचानक स्लो होने की दिक्कत आ रही है तो आज हम इसका कारण और दूर करने का उपाय बताएंगे. इन उपायों पर अमल करके आप अपने वाई फाई कनेक्शन की स्पीड पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ा सकेंगे. साथ ही अपने काम में भी तेजी ला सकेंगे.
घर पर काम करते-करते अगर आपका भी इंटरनेट अचानक स्लो हो जाता है तो इसका एक बड़ा कारण Wi-Fi राउटर और आपके डिवाइस के बीच दूरी हो सकती है. आप जितना राउटर के नजदीक होकर काम करेंगे, उतना ही नेट की स्पीड अच्छी रहेगी. इसके साथ ही राउटर वाले कमरे के दरवाजे बंद करने के बजाय खोलकर काम करें, जिससे उसके सिग्नल बिना किसी बाधा के आपके गैजेट तक पहुंचते रहें.
इस उपाय के बावजूद अगर आपके नेट की स्पीड (Internet Speed) अटकती रहती है तो Wi-Fi Analysis ऐप के जरिए आप वाई फाई की फ्रीक्वेंसी और चैनल को एनालाइज कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए पता चल जाता है कि आपको चैनल्स को हटाना होगा. इसके लिए आपको राउटर सेटिंग में जाकर अपने आईडी-पासवर्ड से उसे लॉगिन करना होगा.
इसके बाद आपको वायरलेस सेटिंग में जाकर वहां से एडवांस सेटिंग में जाना होगा. वहां पर आपको चैनल को सिलेक्ट करके सेटिंग को सेव करना होगा. इसके बाद राउटर को फिर से स्टार्ट करना होगा. ऐसा करने से राउटर नई सेटिंग के साथ फिर से एक्टिव हो जाएगा और आपके नेट की स्पीड (Internet Speed) भी बढ़ जाएगी.
इस ट्रिक के बाद के बाद भी अगर आपके घर पर सिग्नल कमजोर होने की समस्या बनी रहती है तो आपको इंटरनेट प्रोवाइडर को बुलाकर इस दिक्कत का कारण जानना होगा. ऐसा भी हो सकता है कि आपका राउटर खराब हो गया हो. ऐसे में आपको राउटर चेंज करना पड़ेगा. उसके बाद आपके घर के वाई-फाई कनेक्शन की स्पीड बढ़ जाएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़