OPPO Reno 8 Series को आज यानी 18 जुलाई, 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. फीचर्स और कीमत से लेकर सेल की तारीख तक, इस सीरीज में शामिल दोनों स्मार्टफोन्स, OPPO Reno 8 और OPPO Reno 8 Pro के बारे में सारी जानकारी अब आधिकारिक तौर पर सामने आ गई है. आइए सबकुछ जानते हैं..
Trending Photos
OPPO Reno 8 Series Launched in India Check Specs Price: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (OPPO) ने अपनी एक नई स्मार्टफोन सीरीज, OPPO Reno 8 Series लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में OPPO Reno 8 और OPPO Reno 8 Pro, दो स्मार्टफोन्स शामिल हैं और दोनों में कई सारे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. आज, 18 जुलाई, 2022 को शाम 6 बजे इस स्मार्टफोन सीरीज को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लॉन्च कर दिया गया है. आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ जानते हैं..
OPPO Reno 8 Series Launch in India
जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं, ओप्पो (OPPO) की नई स्मार्टफोन सीरीज, OPPO Reno 8 Series को भारत में आज यानी 18 जुलाई, 2022 को लॉन्च कर दिया गया है. 22 मिनट में फुल चार्ज होने वाली इस सीरीज को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा. आइए जानते हैं कि इसकी कीमत कितनी है और इसे सेल के लिए किस दिन से उपलब्ध किया जा रहा है.
OPPO Reno 8 Series Price
OPPO Reno 8 5G और OPPO Reno 8 Pro 5G को 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जहां OPPO Reno 8 5G की कीमत 29,999 रुपये है और इसे 25 जुलाई, 2022 से खरीदा जा सकता है वहीं OPPO Reno 8 Pro 5G के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 45,999 रुपये है और ये 19 जुलाई, 2022 से उपलब्ध होगा.
OPPO Reno 8 Specifications
OPPO Reno 8 में आपको 6.4-इंच का एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करेगा और इसमें आपको 4500mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है. Mediatek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर पर काम करने वाला OPPO Reno 8 एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा. इस फोन में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
OPPO Reno 8 Pro Specifications
OPPO Reno 8 Pro में आपको 6.4-इंच का एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करेगा और इसमें भी आपको 4500mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है. 11 मिनट में ये फोन 50% तक चार्ज हो सकता है. Mediatek Dimensity 8100-MAX SoC प्रोसेसर पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा. OPPO Reno 8 Pro भी 32MP के फ्रंट कैमरे से लैस है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.