धमाल मचाने आया OPPO Pad Air! जबरदस्त हैं ओप्पो के पहले टैबलेट के फीचर्स, जानिए कीमत भी
Advertisement
trendingNow11263531

धमाल मचाने आया OPPO Pad Air! जबरदस्त हैं ओप्पो के पहले टैबलेट के फीचर्स, जानिए कीमत भी

OPPO Pad Air यानी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (OPPO) का पहला टैबलेट आज यानी 18 जुलाई, 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कम कीमत में ये टैबलेट शानदार फीचर्स के साथ आया है. आइए जानते हैं कि OPPO Pad Air में क्या खास है, इसकी कीमत कितनी है और इसे सेल के लिए कब उपलब्ध किया जाएगा..

 

Photo Credit: Flashfly

OPPO Pad Air को OPPO Reno 8 Series और OPPO Enco X2 Buds के साथ आज यानी 18 जुलाई, 2022 को शाम 6 बजे भारत में एक लॉन्च ईवेंट के जरिए लॉन्च कर दिया गया है. स्मार्टफोन सीरीज और इयरबड्स का तो फैन्स को इंतजार था ही लेकिन OPPO Pad Air के लिए भी लोग काफी उत्सुक थे क्योंकि जैसा हमने आपको पहले बताया, ये ओप्पो का पहला टैबलेट है. दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध ये टैबलेट कई सारे आकर्षक फीचर्स के साथ आया है और इसकी कीमत भी 20 हजार रुपये से कम है. आइए इस नए टैबलेट, OPPO Pad Air के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं.. 

OPPO Pad Air Price 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो के पहले टैबलेट, OPPO Pad Air को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है और इसके 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 19,999 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. आपको बता दें कि इन दोनों मॉडल्स को सिर्फ एक ग्रे कलर में उपलब्ध किया जा रहा है. 

OPPO Pad Air Sale 

OPPO Pad Air को आज यानी 18 जुलाई, 2022 को लॉन्च तो कर दिया गया है लेकिन फिलहाल इसे खरीदा नहीं जा सकता है. आपको बता दें कि इस टैबलेट के दोनों वेरिएंट्स को 23 जुलाई, 2022 से सेल के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा. इसे आप ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं. 

OPPO Pad Air Specifications 

एंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करने वाले OPPO Pad Air में आपको 10.36-इंच का डिस्प्ले, 2000 x 1200 पिक्सल का रेसोल्यूशन और 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है. डिस्प्ले में आपको 225ppi की पिक्सल डेन्सिटी और 360nits तक की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है. प्रोसेसर की बात करें तो ये टैबलेट Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर पर काम करेगा. इसमें आपको 7100mAh की बैटरी और 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है और कंपनी का यह कहना है कि इसे एक बार चार्ज करके 15 घंटों तक का वीडियो कॉलिंग टाइम एन्जॉय किया जा सकता है. वाईफाई 5, bluetoothnv5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के सपोर्ट के साथ OPPO Pad Air में आपको डॉल्बी एटमॉस का साउन्ड सपोर्ट भी मिलेगा. 

फेस रेकगनिशन फीचर से लैस OPPO Pad Air 8MP के सिंगल रीयर कैमरे और 5MP के फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है. इसके स्टोरेज को आप 512GB तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं. 

आपको बता दें कि OPPO Pad Air के साथ आज OPPO Enco X2 Buds भी लॉन्च किये गए हैं जिनकी कीमत 10,999 रुपये है. ब्लैक और व्हाइट, दो रंगों में उपलब्ध इन इयरबड्स को 25 जुलाई, 2022 से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news