OnePlus के को-फाउंडर को पसंद है Apple iPhone का यह फीचर, क्या आप भी करते हैं यूज?
Advertisement
trendingNow11225688

OnePlus के को-फाउंडर को पसंद है Apple iPhone का यह फीचर, क्या आप भी करते हैं यूज?

OnePlus Co-Founder Likes this Apple iPhone Feature: वनप्लस (OnePlus) के सह संस्थापक, कार्ल पे (Carl Pei) ने हाल ही में बताया है कि उन्हें iPhone का यह एक फीचर बहुत ज्यादा पसंद है. आइए जानते हैं कि ये फीचर कौन सा है और क्या आप इसे इस्तेमाल करते हैं..

 

Photo Credit: Geek Tech Online

OnePlus Co-Founder Likes this Apple iPhone Feature Reveals via Twitter: मार्केट में कई सारे स्मार्टफोन ब्रांड्स हैं जिन्होंने अपना-अपना फैन बेस तैयार कर लिया है. दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड्स में ऐप्पल (Apple), वनप्लस (OnePlus) और सैमसंग (Samsung) जैसे नाम आते हैं. वैसे तो ये माना जाता है कि जो व्यक्ति जिस ब्रांड को बनाता है, उसी का स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है लेकिन हाल ही में सामने आई जानकारी कुछ और कह रही है. OnePlus के को-फाउंडर, कार्ल पे (Carl Pei) ने हाल ही में बताया है कि उन्हें Apple iPhone का कौनसा फीचर बेहद पसंद है. आइए जानते हैं कि ये कौन से फीचर की बात कर रहे हैं.. 

Twitter पर शुरू हुई ये बात  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस (OnePlus) के सह संस्थापक, कार्ल पे (Carl Pei) ने हाल ही में ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए अपने मनपसंद ऐप्पल आईफोन (Apple iPhone) फीचर के बारे में बताया है. दरअसल, एंड्रॉयड पुलिस (Android Police) ने कुछ समय पहले एक ट्वीट करके यूजर्स से पूछा था कि उनका फेवरेट मैसेजिंग ऐप कौनसा है. ऑप्शन्स में टेलीग्राम, वॉट्सएप, वीचैट और वाइबर जैसे कई ऐप्स शामिल थे लेकिन इनमें ऐप्पल (Apple) की मैसेजिंग सर्विस iMessage नहीं था.

OnePlus के को-फाउंडर को पसंद है Apple iPhone का यह फीचर

एंड्रॉयड पुलिस (Android Police) के इसी ट्वीट पर कार्ल पे (Carl Pei) ने रिएक्ट करते हुए कहा कि वो तमाम मैसेजिंग ऐप्स में ऐप्पल की मैसेजिंग सर्विस, iMessage को प्रेफर करते हैं. कार्ल ने अपने ट्वीट में बताया कि मैसेजिंग की बात करें तो वो iMessage को चुनते हैं और उन्हें वही इस्तेमाल करना पसंद है. फैन्स के आए ट्वीट्स को रिप्लाई करते हुए कार्ल पे ने कहा कि उनके हिसाब से iMessage यूजर्स को एक कमाल का अनुभव प्रदान करता है और इस्तेमाल करने में काफी मजेदार है. 

क्या है Apple का iMessage फीचर?

अगर आप एक iPhone यूजर नहीं हैं और आपको नहीं पता कि ऐप्पल (Apple) का iMessage फीचर क्या है तो आइए इस बारे में हम आपको बताते हैं. iMessage ऐप्पल का स्टैंडर्ड मैसेजिंग ऐप है जिसपर वॉट्सएप की तरह यूजर्स आसानी से फाइल्स शेयर कर सकते हैं, ग्रुप बना सकते हैं, इन्डीविजुअल मैसेज पर रिप्लाई कर सकते हैं और कई दूसरे फीचर्स को यूज कर सकते हैं. अगर ये iMessage दो ऐप्पल डिवाइसेज के बीच भेजे जा रहे हैं तो ये बिल्कुल मुफ्त होंगे.

Trending news