Trending Photos
जियो ने 2023 में लॉन्च किए गए अपने सस्ते लैपटॉप JioBook की कीमत कम कर दी है. यह लैपटॉप पहले 16,499 रुपये में मिलता था, लेकिन अब इसकी कीमत सिर्फ 12,890 रुपये हो गई है. आप इसे सीधे Amazon.in या Reliance Digital से खरीद सकते हैं. JioBook 11 खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए अच्छा है क्योंकि इसमें लाइफटाइम Microsoft Office फ्री मिलता है. इसकी खास बात ये है कि ये Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला 4G लैपटॉप है.
JioBook Specs
JioBook में MediaTek 8788 प्रोसेसर है और यह JioOS पर चलता है. आप इसे 4G मोबाइल नेटवर्क या सीधे अपने घर के वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें 11.6 इंच का स्क्रीन है और इसका वजन सिर्फ 990 ग्राम है. यह सिर्फ ब्लू कलर में ही आता है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB है और इसमें 4GB का RAM है.
मिलती है जबरदस्त बैटरी
जियो ने बताया कि इस लैपटॉप की बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगभग 8 घंटे तक चल सकती है. इसकी वारंटी खरीदने की तारीख से 12 महीने की है. इसमें Infinity कीबोर्ड और बड़ा टचपैड है, जिससे काम करना आसान और तेज हो जाता है. यह लैपटॉप प्रोफेशनल्स के लिए नहीं है. यह उन यूजर्स के लिए है जो पढ़ाई कर रहे हैं और बस Word डॉक्यूमेंट्स पर काम करने या बेसिक प्रेजेंटेशन बनाने के लिए बेसिक कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है.
JioBook में आपको सबसे अच्छा डिस्प्ले या पावर नहीं मिलेगा. लेकिन इसकी कीमत सिर्फ 12,890 रुपये है. इस लैपटॉप को Amazon पर 3.2 की रेटिंग मिली है और कुल 289 रेटिंग हैं. JioOS कई ऐप्स जैसे Netflix, Microsoft Teams और WhatsApp के साथ काम करता है. इसमें Anti-Glare डिस्प्ले है, जिससे स्क्रीन पर फोकस करना आसान हो जाता है. इसके साथ ही इसमें एक इन-बिल्ट वेबकैम और स्टीरियो स्पीकर भी हैं, जिससे वीडियो कॉलिंग करना आसान हो जाता है. लैपटॉप के साथ DigiBoxx से 100GB का क्लाउड स्टोरेज और QuickHeal Parental Control का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.