1 फोन कॉल और अकाउंट से उड़ गए 11 लाख, स्कैम से बचने के लिए फौरन करें ये काम
Advertisement
trendingNow12371611

1 फोन कॉल और अकाउंट से उड़ गए 11 लाख, स्कैम से बचने के लिए फौरन करें ये काम

Cyber Crime: आपने ऐसे कई धोखाधड़ी के मामलों के बारे में सुना होगा, जहां स्कैमर लोगों को फोन करके गलत जानकारी देकर डराते-धमकाते और उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक 31 साल के शख्स से 11.20 लाख रुपये की ठगी हो गई. 

1 फोन कॉल और अकाउंट से उड़ गए 11 लाख, स्कैम से बचने के लिए फौरन करें ये काम

Online Fraud: आपने ऐसे कई धोखाधड़ी के मामलों के बारे में सुना होगा, जहां स्कैमर लोगों को फोन करके गलत जानकारी देकर डराते-धमकाते और उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं. इसके बाद वे लोगों के पैसों की मांग करते हैं. खुद को बचाने के लिए लोग पैसे दे भी देते हैं. जब तक लोगों को शक होता है तब तक उन्हें लाखों का नुकसान हो चुका होता है. स्कैमर उनके साथ फ्रॉड कर चुका होता है. ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां एक 31 साल के शख्स से 11.20 लाख रुपये की ठगी हो गई. 

व्यक्ति को आया फोन कॉल

दरअसल, इस शख्स को एक अंजान शख्स का फोन आया जिसने खुद को टेलीकॉम रेगुलैरिटी ऑफ इंडिटा (TRAI) का अधिकारी बताया. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शख्स ने व्यक्ति से कहा कि उसका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है. धमकाते हुए उसने कहा कि उसके नाम पर एक और सिम कार्ड जारी किया गया है जो मुंबई पुलिस के पास किसी शिकायत से जुड़ा है. 

इसके बाद धोखेबाजों ने फोन को 'मुंबई पुलिस' से कनेक्ट कर दिया और कहा कि ये शख्स जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल है. उन्हें धमकी दी गई कि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है और बैंक अकाउंट की डिटेल सुप्रीम कोर्ट को देनी होगी.

यह भी पढ़ें - आंख बंद करके न खरीदें Earbuds, इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा शानदार एक्सपीरियंस

 

रुपय किए ट्रांसफर 

डर के मारे शख्स ने धोखेबाजों को दो किस्तों में 11.20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन जब धोखेबाजों ने और पैसे मांगे तो उसे शक हुआ. फिर उसने इस बारे में अपने परिवार को बताया. परिवार वालों ने उसे पुलिस के पास जाने की सलाह दी. इसके बाद व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें - Photos: ये है देश का सबसे सस्ता Gadget मार्केट, स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक सब कुछ मिलता है थोक के भाव

 

ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें? 

ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा याद रखें कि कोई भी सरकारी अधिकारी आपको फोन पर पैसे नहीं मांगेगा. अगर आपको ऐसा कोई कॉल आता है तो सावधान हो जाएं और किसी भरोसेमंद व्यक्ति से सलाह लें. अपनी पर्सनल और बैंक की जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को कभी न दें. अगर आपको लगता है कि आपके साथ धोखा हो रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. 

Trending news