Made in India iPhones: दुनिया में भारत में बने iPhones धड़ल्ले से बिक रहे हैं. Apple ने सितंबर 2024 तक के छह महीनों में लगभग $6 बिलियन मूल्य के भारत में बने iPhones को एक्सपोर्ट किया है. इस एक्सपोर्ट में तीन कंपनियों का बड़ा योगदान है.
Trending Photos
iPhone Export: आईफोन का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिलता है. ज्यादातर लोग इस फोन को खरीदना चाहते हैं. Apple ने सितंबर 2024 तक के छह महीनों में लगभग $6 बिलियन मूल्य के भारत में बने iPhones को एक्सपोर्ट किया है. यह पिछले साल की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि है. ऐप्पल चीन से बाहर iPhone की मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ा रहा है.
भारत में iPhone के तीन बड़े सप्लायर
ब्लूमबर्ग के मुताबिक भारत में आईफोन के तीन बड़े सप्लायर्स अपने असेंबली ऑपरेशंस के जरिए इस एक्सपैंशन को बढ़ा रहे हैं. इन सप्लायर्स में फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप, पेगाट्रॉन कॉर्प और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का नाम शामिल है. फॉक्सकॉन की चेन्नई फैसिलिटी प्रोडक्शन का नेतृत्व करती है और यह भारत के लगभग आधे iPhone का निर्यात करती है.
Bloomberg ने बताया कि पिछले साल विस्ट्रॉन कॉर्प से अपना कारखाना हासिल करने वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने अप्रैल-सितंबर के दौरान अपने कर्नाटक प्लांट से लगभग $1.7 बिलियन के iPhone का एक्सपोर्ट करने में योगदान दिया.
यह भी पढ़ें - अब Google Play Store पर पूछ पाएंगे अपनी मर्जी का सवाल, AI देगा उसका जवाब, जानें कैसे
पिछले साल से दोगुना हुआ प्रोडक्शन
Apple ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारत में $14 बिलियन कीमत के iPhone असेंबल किए, जो पिछले साल के प्रोडक्शन से दोगुना है. कंपनी ने भारत को एक महत्वपूर्ण मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने के लिए लोकल सब्सिडी, स्किल्ड वर्कफोर्स और बेहतर टेक्नोलॉजी का लाभ उठाया है.
यह भी पढ़ें - Xiaomi 15 Pro में क्या कुछ होगा खास, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल्स, जानें फीचर्स
इस एक्सपैंशन में iPhone 16 Pro और Pro Max जैसे प्रीमियम मॉडल का प्रोडक्शन भी शामिल है. अफवाहें हैं कि ऐप्पल देश में एयरपॉड्स का उत्पादन करने पर भी विचार कर रहा है. ऐप्पल ने भारत में मुंबई और दिल्ली में स्टोर्स भी खोले हैं.