Trending Photos
JioFiber और Airtel Xstream Fiber काफी पॉपुलर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर हैं. यह कम कीमत में ज्यादा डेटा और हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराता है. लेकिन एक और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर आ गया है, जो शानदार प्लान्स लेकर आया है. हम बात कर रहे हैं नेटप्लस ब्रॉडबैंड के बारे में. नेटप्लस ब्रॉडबैंड की सेवाएं हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में उपलब्ध है.
मिलेगा 1GBPS तक की स्पीड
Netplus Broadband दो महीने के लिए फ्री सर्विस दे रहा है. इनके प्लान्स में 1GBPS तक की स्पीड मिल सकता है. इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है. अगर आप इस ब्रॉडबैंड का कोई भी प्लान लेते हैं तो आपको 2 महीने के लिए फ्री में मिलेगा.
लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला प्लान लेकर ही मिलेगा 2 महीने फ्री
अगर यूजर 2 महीने का फ्री सेवा लेना चाहता है तो उसको लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला प्लान लेना होगा. अगर ग्राहक 5 महीने के लिए प्लान लेता है तो उसको 1 महीने फ्री मिलेगा, तो वहीं 10 महीने के लिए प्लान लेता है तो 2 महीने के लिए फ्री मिलेगा. यानी 10 महीने का पैसा देकर ग्राहक को साल भर के लिए प्लान मिलेगा.
499 रुपये वाला प्लान
ब्रॉडबैंड ओटीटी बेनिफिट्स और बिना ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है. Netplus Broadband बेसिक प्लान की कीमत 499 रुपये है. प्लान में अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है. प्लान में 100Mbps की स्पीड मिलती है. प्लान में टैक्स शामिल नहीं है. अगर आप प्लान लेते हैं तो आपको 499+ टैक्स देना होगा.
बता दें, अन्य इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर इतने सस्ते में 100mbps वाला प्लान नहीं देता है. एयरटेल और जियो के 100Mbps प्लान की कीमत 699 और 799 रुपये है. इस मुकाबले Netplus Broadband शानदार डील दे रहा है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं