iQOO Neo 6 हुआ लॉन्च, Amazon से पहली सेल में 30 हजार रुपये के Smartphone को खरीदें 15 हजार में!
Advertisement
trendingNow11203159

iQOO Neo 6 हुआ लॉन्च, Amazon से पहली सेल में 30 हजार रुपये के Smartphone को खरीदें 15 हजार में!

iQOO Neo 6 5G Sale in India: iQOO ने दमदार बैटरी वाला अपना नया 5G स्मार्टफोन, iQOO Neo 6 5G भारत में लॉन्च किया है और उसके तुरंत बाद इसे सेल के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि Amazon से 30 हजार रुपये के इस फोन को आप 15 हजार रुपये में किस तरह खरीद सकते हैं..

 

Photo Credit: PressWire18

iQOO Neo 6 5G First Sale on Amazon: iQOO ने आज यानी 31 मई को दोपहर 12 बजे अपना नया 5G स्मार्टफोन, iQOO Neo 6 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. आपको जानकर खुशी होगी कि इस फोन को लॉन्च के एक घंटे बाद ही, सेल के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया है. iQOO के नए स्मार्टफोन को केवल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) से खरीदा जा सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे इस स्मार्टफोन के बेस यानी 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को 30 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे.. 

शुरू हुई iQOO Neo 6 5G की पहली सेल 

जस कि हम आपको बता चुके हैं, iQOO Neo 6 5G, जिसे 31 मई को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, उसकी पहली सेल की शुरुआत अमेजन (Amazon) पर हो गई है. जहां इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 33,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है वहीं इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. 

Amazon से खरीदें सस्ते में 

अमेजन (Amazon) से इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल को अगर आप खरीदते हैं तो आपको कई सारे आकर्षक ऑफर्स मिल जाएंगे. 29,999 रुपये के इस 5G स्मार्टफोन पर एक हजार रुपये का एक डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है जिससे इसकी कीमत 28,999 रुपये हो जाएगी. इतना ही नहीं, अगर आप इस फोन को ICICI Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. अब आप इस फोन को 25,999 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे. 

30 हजार रुपये के फोन को ऐसे खरीदें 15 हजार में!

अब आइए जानते हैं कि iQOO Neo 6 5G को 30 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये में किस तरह खरीदा जा सकता है. बैंक ऑफर और कूपन डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 29,999 रुपये से कम होकर 25,999 रुपये हो जाएगी. अब, इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को अपने पुराने फोन के बदले में खरीदने पर आप 10,550 रुपये तक बचा सकते हैं. अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है, तो आपके लिए इस फोन की कीमत 15,449 रुपये हो जाएगी. 

iQOO Neo 6 5G के फीचर्स 

आपको बता दें कि iQOO का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 SoC पर काम करता है और ये कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको 4700mAh की बैटरी दी जा रही है. 6.62-इंच के फुल एचडी+ E4 एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करता है और इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. iQOO Neo 6 5G ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 64MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. 

Trending news