iPhone 14 Launch Date & Timing: हो गया खुलासा, इस तारीख को इतने बजे लॉन्च होगा iPhone 14! यहां देखें Apple LIVE Event
Advertisement
trendingNow11333814

iPhone 14 Launch Date & Timing: हो गया खुलासा, इस तारीख को इतने बजे लॉन्च होगा iPhone 14! यहां देखें Apple LIVE Event

iPhone 14 Launch Date & Timing: अमेरिका-बेस्ड टेक दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) कम से कम चार नए iPhones- iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को 7 सितंबर को लॉन्च करने वाली है.

iPhone 14 Launch Date & Timing: हो गया खुलासा, इस तारीख को इतने बजे लॉन्च होगा iPhone 14! यहां देखें Apple LIVE Event

Apple Live Event For iPhone 14 Launch: अमेरिका-बेस्ड टेक दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) कम से कम चार नए iPhones- iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को 7 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. भारतीय समय के अनुसार, Apple iPhone 14 सीरीज का लॉन्च इवेंट 10:30 PM पर शुरू होगा. इससे पहले कि हम आपको यह बताएं कि आप लॉन्च ईवेंट को लाइव कैसे और कहां देख सकते हैं, चलिए पहले आपको iPhone 14 सीरीज से जुड़ी कुछ जानकारी देते हैं, जो अभी तक सामने आई है. जैसे iPhone 12 या iPhone13 के साथ देखा गया था कि कंपनी ने 4 मॉडल लॉन्च किए थे, वैसे ही iPhone14 के भी चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे. हालांकि, इसमें मिनी मॉडल नहीं आएगा. iPhone 14 रेंज में iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max होंगे.

लीक हुई नई iPhone14 सीरीज की कीमतें!

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में नई iPhone14 सीरीज की कीमतों को लेकर दावा किया जा रहा है, जिनके अनुसार iPhone 14 की कीमत $749 यानी 59,440 रुपये, iPhone 14 Max की कीमत $849 यानी 67376 रुपये, iPhone 14 Pro की कीमत $1,049 यानी 83248 रुपये और iPhone 14 Pro Max की कीमत $1,149 यानी 91184 से शुरू हो सकती है. हालांकि, ज्यादा टैक्स होने के कारण भारत में इनकी कीमतें ज्यादा होंगी. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि iPhone 14 और iPhone 14 Max में A15 Bionic चिप होगी जबकि बाकी दो मॉडल में A16 Bionic चिप मिलेगी. 

iPhone 14 लॉन्च ईवेंट कहां देखें?

एप्पल का iPhone 14 सीरीज का लॉन्च ईवेंट उसके कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वाटर में होगा लेकिन आप इसे घर बैठे देख सकते हैं. दरअसल, Apple लॉन्च ईवेंट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी कर रहा है. Apple अपने iPhone 14 लॉन्च इवेंट को ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब सहित अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर ऑनलाइन स्ट्रीम करेगा. आप इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाकर लॉन्च इवेंट लाइव देख सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news