Passport में घर बैठे बदल सकते हैं पता, स्मार्टफोन या लैपटॉप से पूरा होगा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow11321086

Passport में घर बैठे बदल सकते हैं पता, स्मार्टफोन या लैपटॉप से पूरा होगा प्रोसेस

Passport Correction: अगर आप Passport में पता बदलने का मन बना रहे हैं तो अब ये प्रोसेस काफी आसान हो गया है और आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

Passport में घर बैठे बदल सकते हैं पता, स्मार्टफोन या लैपटॉप से पूरा होगा प्रोसेस

Passport Address change online: विदेश यात्रा का मन बना रहे लोगों को पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है बिना पासपोर्ट के आप एक देश से दूसरे देश में सफर नहीं करते हालांकि कुछ ऐसे देश है जहां पर आपको पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन ऐसे देश चुनिंदा है आपको बता दें कि यह आपका एड्रेस प्रूफ होता है जो दूसरे देश में जाने पर आपकी पहचान करता है इसमें आपकी पर्सनल डिटेल्स के साथ आपके घर का पता भी लिखा रहता है जो वेरिफिकेशन के बाद ही मेंशन किया जाता है हालांकि अगर आपने अपना घर बदल लिया है और अब आपके पास एक नया पता है तो पासपोर्ट में भी इसे अपडेट करवाया जा सकता है और वह भी बेहद आसानी से अगर आप पासपोर्ट अपडेट करना चाहते हैं तो अब आपको भाग लोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से पासपोर्ट में एड्रेस अपडेट कर सकते हैं

यह प्रक्रिया आपको मुश्किल लग सकती है लेकिन असल में यह काफी आसान है अगर आप अभी तक नहीं जानते कि पासपोर्ट में पता कैसे बदला जाता है तो आज इस खबर के माध्यम से हम आपकी मुश्किल थोड़ी आसान करने जा रहे हैं और आपको यह बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप की मदद से कैसे अपने पासपोर्ट में पता बदल सकते हैं

Passport में ऐसे बदलें पता

पता बदलने के लिए आपके पास पुराने पासपोर्ट के शुरू के 2 पेज और अंत के 2 पेज की सेल्फ अटैच्ड फोटोकॉपी होनी चाहिए, इसमें ECR/Non-ECR पेज शामिल है. एड्रेस प्रूफ भी इसके लिए चाहिए होता है.

ये है पता बदलने का ऑनलाइन प्रोसेस 

सबसे पहले Passport Seva Portal पर जाएं 

अकाउंट से लॉग इन करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड भरें 

अकाउंट नहीं है तो New User/Register Now पर क्लिक करें 

अब आपको Passport Seva Kendra चुनना होगा 

अब अपना नाम, जन्म तिथि और पर्सनल जानकारी दर्ज करें

इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर लें

आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर अकाउंट को एक्टिव करने के लिए एक लिंक आएगा

लॉगिन करने के बाद Fresh Passport/Re-issue of Passport के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

अब आवेदन पत्र भरने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

मांगे जा रहे सभी विवण भरें, Next बटन पर क्लिक कर दें

मेन्यू में से View Saved/Submitted Applications फॉर्म सिलेक्ट करें

फिर Pay and Schedule Appointment लिंक पर क्लिक कर दें

फिर ऑनलाइन पेमेंट मोड सिलेक्ट कर लें। फिर Next बटन पर क्लिक करें

PSK लोकेशन सिलेक्ट करने के बाद पासपोर्ट रसीद का प्रिंट आउट निकाल लें

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news