WhatsApp पर शेयर कर पाएंगे ऑडियो और वीडियो कॉल का लिंक, जानें इसका तरीका
Advertisement
trendingNow12468910

WhatsApp पर शेयर कर पाएंगे ऑडियो और वीडियो कॉल का लिंक, जानें इसका तरीका

WhatsApp Call Link Share Feature: व्हाट्सएप पर यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो उनके काम को काफी आसान बना देते हैं. अभी तक यूजर्स को व्हाट्सएप पर ऑडियो और वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती है, लेकिन अब यूजर्स कॉल्स का लिंक भी शेयर कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

WhatsApp पर शेयर कर पाएंगे ऑडियो और वीडियो कॉल का लिंक, जानें इसका तरीका

WhatsApp New Feature: आज के समय में लगभग सभी लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. यह एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है. लेकिन, अब इसका यूज सिर्फ मैसेजिंग तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि अब यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो उनके काम को काफी आसान बना देते हैं. अभी तक यूजर्स को व्हाट्सएप पर ऑडियो और वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती है, लेकिन अब यूजर्स कॉल्स का लिंक भी शेयर कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

WhatsApp का नया फीचर 

WhatsApp ने एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है, जिससे यूजर्स ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स में कॉल लिंक को आसानी से शेयर कर सकते हैं. यह नया फीचर Google Meet और Zoom जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स की तरह काम करेगा, जहां यूजर्स लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और 'Join' बटन दबाकर दूसरे व्यक्ति से कनेक्ट हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Reliance Jio: मात्र 10 रुपये में रोज मिलेगा 2 GB डेटा, Jio के इस प्लान के दीवाने हो गए लोग

WhatsApp पर वीडियो और वॉइस कॉल लिंक कैसे शेयर करें

1. WhatsApp पर कॉल लिंक शेयर करने के लिए सबसे पहले उस चैट को खोलें जिससे आप कनेक्ट होना चाहते हैं।
2. इसके बाद अटैचमेंट आइकन पर प्रेस करें. 
3. इसके बाद “Call Link” ऑप्शन पर क्लिक करें. 
4. यहां आपको वीडियो या वॉइस कॉल में से चुनने का ऑप्शन मिलेगा. 
5. फिर नीचे दिए गए सेंड लिंक बटन पर प्रेस करें. 

यह भी पढ़ें - YouTube पर विज्ञापनों को स्किप करना हो सकता है मुश्किल, कंपनी हटा सकती है ये बटन

इस बात का ध्यान रखें कि जब आप दूसरे व्यक्ति को कॉल लिंक भेजते हैं, तो आप दोनों को कॉल शुरू करने के लिए “Join call” बटन दबाना होगा. यही बात ग्रुप कॉल के लिए भी लागू होती है. यह बटन वर्तमान में चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. 

Trending news