फोन पर आए ऐसा Text Message तो तुरंत कर दें डिलीट, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
Advertisement
trendingNow12092832

फोन पर आए ऐसा Text Message तो तुरंत कर दें डिलीट, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

Bank Account: अगर आप अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो कुछ विशेष मैसेजेस को देखते ही डिलीट कर देना चाहिए. इन्हीं से कुछ मैसेज के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 

फोन पर आए ऐसा Text Message तो तुरंत कर दें डिलीट, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

Bank Fraud: स्मार्टफोन पर हर रोज तमाम तरह के मैसेज आते हैं, जिनमें से कुछ काम के होते हैं तो कुछ बेकार होते हैं. हालांकि इनके साथ ही कुछ मैसेज ऐसे होते हैं जो आपको बैंक ऑफर और लोन के बारे में भी जानकारी देते हैं. कुछ लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं तो वहीं कुछ लोग इन्हें ध्यान से पढ़ते हैं, लेकिन इनका करना क्या है ये बात ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. अगर आप अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो कुछ विशेष मैसेजेस को देखते ही डिलीट कर देना चाहिए. इन्हीं से कुछ मैसेज के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 

प्री अप्रूव्ड लोन

कई बार आपको मैसेज आता है कि फलाने बैंक की तरफ से आपको लोन दिया जा रहा है और इसके लिए आपको डॉक्यूमेंटेशन वगैरह की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आपको भी फोन पर ऐसे मैसेज मिलते हैं तो इन्हें नजरअंदाज करके डिलीट करने में ही भलाई है क्योंकि अगर आप इन पर रेस्पॉन्ड करते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि आप के साथ फ्रॉड हो जाए.

बैंक ऑफर का झांसा

आपको ऐसे मैसेज भी प्राप्त होते होंगे जिनमें ऐसी जानकारी दी जाती है कि आपकोबैंक अकाउंट खुलवाने पर या फिर कोई स्कीम लेने पर बड़ा फायदा मिलेगा. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो यकीन मानिए इन्हें नजरअंदाज करने में ही आपकी भलाई है.

इंस्टेंट कैश लोन

अगर आपको बैंक की तरफ से इंस्टेंट कैश लोन ऑफर किया जा रहा हैऔरइसके लिए बेहद ही आसान प्रक्रिया बताया जा रहा है तो यह शेख की बात है क्योंकि जरूरी नहीं कीजो मैसेज आपको भेजा जा रहा है वह किसीवेरीफाइड माध्यम से आ रहा होइसके पीछे साजिश भी हो सकती है.

ओटीपी शेयर करने की बात

अगर आपको कोई ऐसा मैसेज प्राप्त हुआ है जिसमें ओटीपीशेयर करने की बात कही जा रही है तो ऐसा करने की भूल न करें इससे आपको लाखों का नुकसान हो सकता है और आपके बैंक अकाउंट में रखी हुई रकम पल भर में गायब हो सकती है.

Trending news