Phone से ऐसे निकालें 6 महीने की कॉल हिस्ट्री, आज ही जान लें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12039664

Phone से ऐसे निकालें 6 महीने की कॉल हिस्ट्री, आज ही जान लें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Call History: अगर आपको अचानक 6 महीने की कॉल हिस्ट्री निकालने की जरूरत पड़ रही है तो इस प्रोसेस को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं.  

Phone से ऐसे निकालें 6 महीने की कॉल हिस्ट्री, आज ही जान लें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Call History: आम तौर पर फोन में कुछ महीनों की ही कॉल हिस्ट्री रहती है, लेकिन कई बार आपको 6 महीने तक की कॉल हिस्ट्री जानने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में आपको परेशान होना पड़ सकता है. ऐसा ना हो इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बड़ी ही आसानी से होने फोन में  6 महीने की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं. 

अपने स्मार्टफोन से पिछले 6 महीने की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए, आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: अपने फोन के "कॉलिंग" ऐप को खोलें.

स्टेप 2: "हिस्टरी" टैब पर टैप करें.

स्टेप 3: "आउटगोइंग", "इनकमिंग", या "मिस्ड" कॉल्स में से किसी एक पर टैप करें.

स्टेप 4: "कैलेंडर" आइकन पर टैप करें.

स्टेप 5: "सेलेक्ट डेट रेंज" पर टैप करें.

स्टेप 6: "सेलेक्ट" पर टैप करें.

स्टेप 7: कॉल हिस्ट्री 6 महीने की अवधि के लिए प्रदर्शित हो जाएगी.

यदि आपके फोन का "कॉलिंग" ऐप इन विकल्पों को प्रदान नहीं करता है, तो आप अपने मोबाइल ऑपरेटर से कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए, आपको अपने मोबाइल ऑपरेटर की वेबसाइट या ग्राहक सेवा से संपर्क करना होगा. 

मोबाइल ऑपरेटर से कॉल हिस्ट्री प्राप्त करने के लिए, आपको निम्नलिखित जानकारी प्रदान करनी होगी:

1.अपना मोबाइल नंबर
2.अपना आधार कार्ड नंबर
3.अपना बैंक खाता नंबर
4.एक बार जब आप अपने मोबाइल ऑपरेटर को यह जानकारी प्रदान कर देते हैं, तो वे आपको आपके फोन की 6 महीने की कॉल हिस्ट्री प्रदान करेंगे।

आप कॉल हिस्ट्री के लिए एक शुल्क का भुगतान करने के लिए भी बाध्य हो सकते हैं.

ध्यान रखें कि कॉल हिस्ट्री में केवल वे कॉल शामिल होंगे जो आपने अपने फोन से किए हैं. यदि आपने किसी अन्य फोन से कॉल की है, तो वह कॉल हिस्ट्री में शामिल नहीं होगी. कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आप भी इस प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Trending news