फोन का चार्जर असली है या नकली, ऐसे करें पता, अच्छे-अच्छे खा जाते हैं धोखा
Advertisement
trendingNow12390580

फोन का चार्जर असली है या नकली, ऐसे करें पता, अच्छे-अच्छे खा जाते हैं धोखा

How to Check Smartphone Charger: कई बार दुकानदार लोगों को असली चार्जर के नाम पर नकली चार्जर बेच देते हैं. नकली चार्जर आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका चार्जर असली है या नहीं. 

फोन का चार्जर असली है या नकली, ऐसे करें पता, अच्छे-अच्छे खा जाते हैं धोखा

Smartphone Charger Real of Fake: आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं. स्मार्टफोन को लगातार इस्तेमाल करने से वह डिस्चार्ज हो जाता है. फिर उसको चार्ज करने के लिए चार्जर की जरूरत होती है. अच्छी बैटरी लाइफ के लिए फोन को हमेशा असली चार्जर से चार्ज करने की सलाह दी जाती है. वैसे तो नए फोन के साथ चार्जर आता है लेकिन, कभी-कभार लोगों को असली चार्जर खो जाता है. ऐसे में लोग मार्केट से दूसरा चार्जर खरीदते हैं. 

इस ऐप का करें इस्तेमाल 
कई बार दुकानदार लोगों को असली चार्जर के नाम पर नकली चार्जर बेच देते हैं. नकली चार्जर आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका चार्जर असली है या नहीं. ऐसे में सवाल उठता है कि यह कैसे पता करें कि चार्जर असली है या नहीं. परेशान मत होइए. इसका जवाब हम बताते हैं. आप UMANG ऐप से यह पता कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

चार्जर की असलियत पता करने का तरीका 
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में UMANG ऐप डाउनलोड करें.
2. अगर आप नए यूजर हैं तो ऐप में अपना प्रोफाइल बनाएं. 
3. होम स्क्रीन पर आपको सर्च बार मिलेगा. आप यहां BIS Care सर्च करें. 
4. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. यहां नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Verify R-no. under CRS ऑप्शन पर क्लिक करें. 
5. यहां आप चार्जर का R नंबर दर्ज करें. यह एडाप्टर पर लिखा होगा.
6. इसके बाद एक नई स्क्रीन खुलेगी, जहां आपको चार्जर की सारी डिटेल्स मिल जाएंगी. 
7. इस डिटेल को आप एडाप्टर पर लिखी डिटेल्स से चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Airtel पर भारी पड़ा Mukesh Ambani का ये दांव, पहले महंगा किया Jio का प्लान अब दे रहे ज्यादा बेनिफिट्स

इन बातों का भी रखें ध्यान
1. सर्विस सेंटर - हमेशा कंपनी के अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर से ही चार्जर खरीदें. 
2. बॉक्स - असली चार्जर की पैकेजिंग आमतौर पर अच्छी क्वलिटी की होती है और उस पर कंपनी का लोगो साफ दिखाई देता है.
3. बारकोड - बारकोड को स्कैन करके आप यह जांच सकते हैं कि चार्जर असली है या नहीं.
4. जानकारी - बॉक्स पर प्रोडक्ट के बारे में सभी जरूरी जानकारी स्पष्ट रूप से लिखी होती है.

यह भी पढ़ें - क्या होता है Airplane Mode और फ्लाइट में इसे इनेबल करना क्यों जरूरी होता है?

Trending news