How to Edit Name in Truecaller App: अगर आपको ट्रूकॉलर ऐप पर अपना गलत नाम दिख रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप ऐप पर अपना नाम बदल सकते हैं. यह काफी आसान है. आप सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके ट्रूकॉलर ऐप में अपना नाम अपडेट कर सकते हैं.
Trending Photos
Change Name in Truecaller App: ट्रूकॉलर एक कॉलर आईडी ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. इस ऐप की मदद से लोगों को उनके फोन पर आने वालों कॉलर का नाम पता चल जाता है. लेकिन, अब यह सिर्फ नंबर पहचानने वाला ऐप नहीं रह गया है. अब यूजर इस पर चैटिंग, कॉलिंग, फ्लैश मैसेज और यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं. ये अनजान नंबरों की पहचान करने और स्पैम कॉलों को रोकने में बहुत मदद करता है.
अगर आपको ट्रूकॉलर ऐप पर अपना गलत नाम दिख रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप ऐप पर अपना नाम बदल सकते हैं. यह काफी आसान है. आप सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके ट्रूकॉलर ऐप में अपना नाम अपडेट कर सकते हैं. अगर आपको ट्रूकॉलर ऐप में नाम बदलने का तरीका नहीं मालूम है तो टेंशन मत लीजिए. आज हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं.
Truecaller ऐप पर अपना नाम बदलने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें
Android यूजर्स के लिए
1. सबसे पहले Truecaller ऐप खोलें
2. इसके बाद स्क्रीन के ऊपर बाएं कोने में बने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें.
3. फिर अपना नाम बदलने के लिए Edit profile ऑप्शन पर टैप करें.
4. इसके बाद अपना सही नाम लिखें और सेव करें.
iPhone यूजर्स के लिए
1. सबसे पहले Truecaller ऐप खोलें
2. फिर ऊपर बाएं कोने में बने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद प्रोफाइल एडिट करने के लिए Edit profile ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद अपना सही नाम दर्ज करके सेव करें.
अगर आप Truecaller यूज नहीं करते हैं तो
1. Truecaller की वेबसाइट पर जाएं.
2. फिर वेबसाइट पर अपना नंबर सर्च करें.
3. नाम सुझाने के लिए Suggest a better name ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद ट्रूकॉलर ऐप एक-दो दिन में खुद ही सही नाम दिखाना शुरू कर देगा.