G-pay का भूलकर भी ना करें इस्तेमाल! बिना ये चीजें नोटिस करें हुए किया ट्रांजैक्शन तो पेमेंट रुकने का है डर
Advertisement
trendingNow11369087

G-pay का भूलकर भी ना करें इस्तेमाल! बिना ये चीजें नोटिस करें हुए किया ट्रांजैक्शन तो पेमेंट रुकने का है डर

Online Payment: गूगल पेमेंट आजकल हर कोई कर रहा है लेकिन इसका सही तरीका जाने बगैर अगर आप पेमेंट करते हैं तो पेमेंट बीच में अटक सकती है और इसे सही तरीके से करना आज हम आपको बताएंगे.

G-pay का भूलकर भी ना करें इस्तेमाल! बिना ये चीजें नोटिस करें हुए किया ट्रांजैक्शन तो पेमेंट रुकने का है डर

G-Pay Payment: अगर आप भी गूगल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इस पर आपकी पेमेंट कई बार फंस जाती है. दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार आप बिना कुछ चीजों को नोटिस किए हुए पेमेंट करना शुरू कर देते हैं और आप जब ऐसा करते हैं तो पेमेंट बीच में ही रुक जाती है. हालांकि ज्यादातर मौकों पर पेमेंट आपके अकाउंट में वापस आ जाती है लेकिन इसकी वजह से आपको काफी परेशान होना पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि गूगल पेमेंट बीच में ना फंसे और अच्छी तरह से पूरी हो जाए तो आज हम आपको इसके लिए जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आएंगे.

इंटरनेट की स्पीड का रखें

अगर आप स्लो इंटरनेट स्पीड के साथ गूगल पेमेंट करते हैं तो ऐसा ना ही करें क्योंकि जब इंटरनेट स्लो होता है उस दौरान पेमेंट फंसने की संभावना काफी ज्यादा रहती है. पेमेंट अच्छी तरह से पूरी हो इस बात के लिए जरूरी है कि आपका इंटरनेट कनेक्शन भी तेज हो. अगर आपको बार-बार इंटरनेट में समस्या आ रही है और यह काफी देर से चल रहा है तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि पेमेंट को रोकने और जब इंटरनेट कनेक्शन सही हो तब आप पेमेंट करें इससे पेमेंट फंसने की संभावना नहीं रहती है.

स्कैनर का करें इस्तेमाल 

अगर आप स्कैनर का इस्तेमाल करके पेमेंट करते हैं तो इस बात की संभावना काफी कम रहती है कि आपकी पेमेंट बीच में फंस जाएगी, दरअसल स्कैनर से इंटरनेट स्लो होने के बावजूद भी ठीक तरह से पेमेंट का प्रोसेस हो जाता है, नंबर पर अमाउंट भेजने के चक्कर में कई बारे पेमेंट बुरी तरह से फंस जाती है और आपका अमाउंट बीच में ही रुक जाता है. आपको स्कैनर का इस्तेमाल करके आसानी से पेमेंट करने को मिलता है. 

Trending news