Google Pixel 8a Launch Date: गूगल पिक्सल 8ए एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा, जो कम कीमत में यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स देगा. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को बैटरी से जुड़ी खास जानकारी देने वाला फीचर भी मिलेगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
Google Pixel Smartphone: गूगल ने हाल ही में पुष्टि की है कि उसका नया Pixel 8a स्मार्टफोन जल्द ही आने वाला है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा, जो कम कीमत में यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स देगा. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को बैटरी से जुड़ी खास जानकारी देने वाला फीचर भी मिलेगा. कंपनी ने यह फीचर हाल ही में एंड्रॉयड से हटा दिया गया था. अब यह फीचर Pixel 8a और आने वाले पिक्सल फोन में वापसी करेगा.
ये जानकारी तब सामने आई जब Pixel यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि सेटिंग्स से बैटरी की जानकारी वाला पेज गायब हो गया है. 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स की शिकायतों के जवाब में गूगल के एक कर्मचारी ने बताया कि ये पेज जो बैटरी बनाने की तारीख और चार्जिंग साइकल की संख्या दिखाता है वो असल में सिर्फ Pixel 8a और उससे बाद के फोन में ही दिया जाना था.
अपडेट में हटा दिया गया फीचर
ये फीचर पिछले साल Android 14 के शुरुआती बीटा वर्जन में आया था. लेकिन, हाल ही में आए अपडेट में इसे हटा दिया गया. एक गूगल कर्मचारी ने यूजर्स की शिकायतों वाले पेज पर जवाब देते हुए लिखा कि "ये पेज सिर्फ Pixel 8a और उससे बाद के फोन में ही दिया जाएगा, ये हमारी तरफ से जानबूझकर किया गया बदलाव है."
बैटरी की जानकारी जैसे बेसिक फीचर को सिर्फ नए फोन में देने के गूगल के फैसले ने पिक्सल यूजर्स के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यूजर्स का मानना है कि बैटरी की हेल्थ के बारे में ये बेसिक जानकारी सभी पिक्सल फोन्स में होनी चाहिए. यूजर्स की इतनी सारी शिकायतों को देखते हुए गूजल अपने इस फैसले पर फिर से विचार कर सकता है.
कब लॉन्च होगा Pixel 8a
फिलहाल Pixel 8a के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे मई महीने में होने वाले Google I/O 2024 इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. Winfuture की रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 8ए दो स्टोरेज ऑप्शन और ऑब्सीडियन, पोर्सिलेन, बे और मिंट चार कलर ऑप्शन में आ सकता है. इस स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 569.90 यूरो (लगभग 51,000 भारतीय रुपये) से शुरू हो सकती है. वहीं, 256GB वेरिएंट की कीमत 630 यूरो (लगभग 56,700 भारतीय रुपये) हो सकती है. ये कीमत पिछले Pixel 7a से काफी ज्यादा है.