DOGE नाम ही नहीं फोटो में भी! ट्रंप ने एलन मस्क को ये कौन सा काम दे दिया?
Advertisement
trendingNow12512463

DOGE नाम ही नहीं फोटो में भी! ट्रंप ने एलन मस्क को ये कौन सा काम दे दिया?

डोनाल्ड ट्रम्प ने एक नया सरकारी विभाग बनाने का फैसला किया है, जिसका नाम डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी (DOGE) है. आइए जानते हैं क्या है यह डिपार्टमेंट और इसमें काम क्या होगा...

 

DOGE नाम ही नहीं फोटो में भी! ट्रंप ने एलन मस्क को ये कौन सा काम दे दिया?

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक नया सरकारी विभाग बनाने का फैसला किया है, जिसका नाम डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी (DOGE) है. उन्होंने इस विभाग का नेतृत्व करने के लिए दो लोगों को चुना है: टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी. विवेक रामास्वामी पहले भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्हें ट्रम्प प्रशासन में महत्वपूर्ण पद दिया गया है. टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने इस डिपार्टमेंट की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें डॉगी भी नजर आ रहा है. आइए जानते हैं क्या है यह डिपार्टमेंट और इसमें काम क्या होगा...

 

 

क्या है DOGE?

सरकार की दक्षता बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने एक नया विभाग बनाया है, जिसका नाम डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी (DOGE) है. यह विभाग सरकारी कामकाज को आसान बनाने और खर्च कम करने के लिए काम करेगा.

यह विभाग सरकार के अंदर बहुत सारे बदलाव लाएगा, जैसे कि अनावश्यक नियम-कानूनों को खत्म करना और सरकारी विभागों को बेहतर तरीके से चलाना. ट्रम्प ने कहा कि यह विभाग बहुत बड़ा काम करेगा, जैसे कि परमाणु बम बनाने वाली मैनहट्टन प्रोजेक्ट.

सरकारी खर्चे पर रखेंगे नजर

ट्रम्प ने टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी को DOGE का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी है. इस विभाग का मुख्य काम सरकार के खर्च को कम करना और बेईमानी को रोकना है. अमेरिकी सरकार सालाना 6.5 ट्रिलियन डॉलर खर्च करती है, और ट्रम्प का मानना है कि इस खर्च में बहुत सारा पैसा बर्बाद हो जाता है.

मस्क ने कहा कि DOGE पूरी तरह से पारदर्शी होगा. उन्होंने कहा कि विभाग जो भी काम करेगा, वह सब लोग देख सकेंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि वे सरकार के खर्च के बारे में कोई भी गलत काम या बर्बादी की जानकारी दें. मस्क ने यह भी कहा कि वे सरकार के सबसे बेकार खर्च को दिखाने के लिए एक लिस्ट बनाएंगे, जिससे लोग देख सकेंगे कि सरकार का पैसा कैसे बर्बाद हो रहा है.

Trending news